FRIDAY 25 APRIL 2025
Advertisement

BSNL Offer: बीएसनल ने फिर से अपने ऑफर से Airtel और Jio को लथाड़ा, इतने सस्ते प्लान से जीत लिए यूजर्स का दिल

BSNL Offer: एयरटेल और जियो ने हाल ही में अपने रिचार्ज प्लान को काफी महंगा कर दिया था जिसका वजह से लोगो ने प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी का साथ छोड़ दिय था।

BSNL Offer: बीएसनल ने फिर से अपने ऑफर से Airtel और Jio को लथाड़ा, इतने सस्ते प्लान से जीत लिए यूजर्स का दिल

BSNL Offer: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसनल ने अपने ग्राहकों को दिवाली का तोहफा दिया है। बीएसनल के इस प्लान से एयरटेल और जियो की परेशानी को बढ़ा दिया है। फिर से बीएसनल कंपनी अपने यूजर्स के लिए किफायती और सुविधाजनक ऑफर पेश की है।  एयरटेल और जियो ने हाल ही में अपने रिचार्ज प्लान को काफी महंगा कर दिया था जिसका वजह से लोगो ने प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी का साथ छोड़ दिय था।  उसी समय बीएसनल ने अपने सस्ते प्लान से यूजर्स का दिल जीत लिया था , जिसकी वजह से ग्राहक बीएसनल के सस्ते प्लान के दीवाने हो गए। बीएसनल अपने प्लान्स से ग्राहको को फ्री डाटा पेश कर रहा है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

BSNL का प्लान है जबरदस्त (BSNL Offer)

वहीं आपको बता दें, बीएसनल के 599 वाला प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की लम्बी वैलिडिटी ऑफर की जाती हैं। इसमें आपको सभी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कालिंग के साथ डेली 3 GB डाटा मिलता है। इसमें आपको फ्री कालिंग के साथ 100 फ्री SMS भी मिलते है।  यह प्लान बिंज आल नाईट ऑफर के साथ आता है इसलिए आप रात 12 बजे से लेकर सुबह ६ बजे तक अनलिमिटेड डाटा का इस्तेमाल कर सकते है।  अब कंपनी ने इस प्लान के साथ 24  GB फ्री डेटा को भी जोड़ दिया गया है। 

BSNL का 1999 वाला प्लान है किफायती (BSNL Offer)

बीएसनल का ये रिचार्ज प्लान खासतौर पर उन ग्राहको के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है। जिन्हे अधिक इंटरनेट डाटा चाहिए होता है। इसमें आपको कुल 600 GB डेटा मिलता है। अगर आप बार बार रिचार्ज करा कर परेशान हो गए है तो बता दें, बीएसनल का ये प्लान आपको पूरे 365 दिन के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री रखता है। इसमें आपको किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कालिंग की सुविधा मिलता है। इसमें भी आपको डेली 100 फ्री SMS की सुविधा मिलती है। अगर आप 24 अक्टूबर से पहलें इस प्लान को खरीदते है तो आपको पैक में 24 GB डाटा एक्स्ट्रा मिलेगा। 

BSNL का 299 वाला सस्ता प्लान (BSNL Offer)

बीएसनल का 299 वाला प्लान है बेहद सस्ता। यह एक सालाना प्लान है। यानि इसका मतलब अगर अपने एक बार रिचार्ज करवा लिया तो ये पैक आपका साल भर तक चलेगा। बार -बार रिचार्ज करवाने की भी टेंशन नहीं रहेगी।  इसके लिए आपको फ्री डेटा के साथ फ्री कालिंग की भी सुविधा मिलती है। डेटा की बात करें तो पैक के साथ 3  GB डाटा मिलता है एकदम फ्री। 

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement