THURSDAY 24 APRIL 2025
Advertisement

BSNL का क्रेजी ऑफर: ₹4 रुपये में मिलेगी सालभर की वैलिडिटी, धमाल मचाएगा डेटा

Cheapest BSNL Plans:बीएसनल अपने यूजर्स के लिए कई सस्ते रिचार्ज प्लान पेश करती है।इन प्लान्स की कीमते भले ही कम होती है, लेकिन इसमें मिलने वाले बेनिफिट छप्परफाड़ होते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं , जो सालभर के लिए भरपूर डेटा डेटा है।

BSNL का क्रेजी ऑफर: ₹4 रुपये में मिलेगी सालभर की वैलिडिटी, धमाल मचाएगा डेटा
Cheapest BSNL Plans:  बीएसनल अपने यूजर्स के लिए कई सस्ते रिचार्ज प्लान पेश करती है।इन प्लान्स की कीमते भले ही कम होती है, लेकिन इसमें मिलने वाले बेनिफिट छप्परफाड़ होते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं , जो सालभर के लिए भरपूर डेटा डेटा है।  इस प्लान्स से रिचार्ज करने के बाद 2026 तक वैलिडिटी की चिंता करने की जरूरत नहीं है ।आइए जानते है इस प्लान्स के सारे बेनिफिट्स के बारे में .....

BSNL का 1 ,515 रुपये का डाटा पैक 

देश की एकमात्र सरकारी  कंपनी 1 ,515 रुपये का डाटा पैक पेश करती है।  इस पैक में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है।इसके साथ यूजर्स रोजाना 2 GB डेटा हाई स्पीड इंटरनटे का मजा उठा सकते है ,यानी इस पैक में कुल 730 GB डाटा ऑफर किया जा रहा है ।बात दे, यह एक डाटा पैक है।  इसलिए इसमें कालिंग और SMS की सुविधा नहीं है।  यह पैक लगभग 4 रुपये की डेली लगात में यूजर्स को सालभर की वैलिडिटी के साथ छप्परफाड़ डेटा दे रहा है। Jio और Airtel जैसी प्राइवेट कंपनियों के पास लंबी वैलिडिटी और इतने डाटा वाला कोई प्लान नहीं है।   

सिर्फ 3 रुपये की लगत में भी मिल रही है लंबी वैलिडिटी 

 BSNL अपने 197 रुपये वाले प्लान में 70 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। यानी इस प्लान में यूजर्स को दो महीने से अधिक वैलिडिटी का फायदा मिल रहा है।  इसके साथ कंपनी इसमें कालिंग , डाटा और SMS का बेनिफिट भी दे रही है।  यह प्लान लेने को शुरुआत 18 दिनों तक यूजर्स डेली 100 SMS भेज सकता है और देश में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कालिंग का फायदा उठा सकते है।  वहीं इसी के साथ डाटा की बता करे तो कंपनी शुरआती 18 दिनों तक रोजाना 2GB डाटा ऑफर कर रही है।इस प्लान की डेली लगात 3 रुपये पड़ती है।
 

कैसे करें इस प्लान का लाभ (How to Avail the Plan)

अगर आप इस प्लान का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको BSNL के नजदीकी सेवा केंद्र या एजेंट से संपर्क करना होगा। आप BSNL की वेबसाइट या अपने नजदीकी BSNL केंद्र से इस प्लान के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको कस्टमर केयर से भी संपर्क करने का विकल्प मिलता है।

रिचार्ज प्रक्रिया (Recharge Process)

BSNL के इस प्लान को रिचार्ज करने के लिए आप BSNL के ऑनलाइन पोर्टल, UPI, मोबाइल वॉलेट्स, और अन्य डिजिटल माध्यमों का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने नजदीकी रिटेल शॉप से भी रिचार्ज कर सकते हैं।

BSNL का यह नया ₹4 रोज़ वाला प्लान उपयोगकर्ताओं के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। लंबे समय तक वैलिडिटी, डेटा और कॉलिंग की सुविधा देने वाला यह प्लान खासतौर पर उन उपयोगकर्ताओं के लिए है जो सस्ते दरों पर अधिकतम फायदे की उम्मीद करते हैं। अगर आप एक ऐसे ग्राहक हैं जो बहुत ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं और चाहते हैं कि आपकी योजना लंबे समय तक वैध रहे, तो यह प्लान आपके लिए एक आदर्श विकल्प हो सकता है।

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement