Airtel Plans: अब जियो के बाद एयरटेल ने की जेब ढीली, इतने रुपये में करना होगा रिचार्ज
Airtel Plans: एयरटेल ने 10 से 21 फीसदी तक मोबाइल दरे बढ़ाने का ऐलान किया है।प्लान्स की नई कीमतें अगले महीनें 3 जुलाई 2024 से ग्राहकों के लिए लागु कर दी जाएंगी।

Airtel Plans: आम जनता को हर तरफ से महंगाई ने परेशान कर रखा है। वहीं रिलायंस जिओ के बाद एयरटेल ने अपने दाम बढ़ा दिए है। अब एयरटेल कंपनी ने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। वहीं आपको बता दे, एयरटेल ने 10 से 21 फीसदी तक मोबाइल दरे बढ़ाने का ऐलान किया है।प्लान्स की नई कीमतें अगले महीनें 3 जुलाई 2024 से ग्राहकों के लिए लागु कर दी जाएंगी। आइए जानते है कीमतों में बढ़ोतरी के बाद प्लान्स की नई कीमतें कितनी हुई
अनलिमिटेड वॉइस plan
टेरिफ में बढ़ोतरी के बाद अब एयरटेल के 179 रुपये वाले प्लान के लिए 199 रूपये देने होंगे। 455 रूपये वाले प्लान 509 रूपये और 1799 रूपये वाले प्लान 1999 रूपये में मिलेंगे।
डेली डाटा प्लान
269 रुपये वाले प्लान के लिए 299 रुपये, वहीं 299 रुपये प्लान के लिए 349 रुपये देने होंगे। वहीं 399 के लिए 409 रुपये देने होंगे ,479 रुपये वाला प्लान 579 रुपये में मिलेगा। 549 वाला प्लान 649 में मिलेगा। 719 रुपये वाला प्लान 859 रुपये में मिलेगा।
एयरटेल डाटा प्लान
पहले एयरटेल के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 19 रुपये थी लेकिन अब इस प्लान के लिए 22 रुपये चार्ज करने होंगे। 29 रुपये वाले प्लान के लिए 33 रुपये वहीं 65 रुपये के लिए 77 रुपये देने होंगे।
पोस्टपेड की नई कीमतें
एयरटेल की पोस्टपैड प्लान की पुरानी कीमतें 399 रुपये थी लकिन अब इसकी कीमते बढ़कर 449 रुपये हो गई है। 499 रुपये के प्लान के लिए 549 रुपये देने होंगे।