AC Scam: ऐसी के सेर्वेसिंग के नाम पर हो रही है ठगी, जाने इससे बचने का तरीका
AC Scam: ऐसी को इस्तेमाल करते करते उसमे कई सारी दिक्कतें आने लगती है। उन दिक्कतों को ठीक करने के लिए हमें Servesing Enginner को बुलाना पड़ता है। वही आपको पता है ऐसी की सेर्वेसिंग के नाम पर कई सारे स्कैम्स चल रहे है।

AC Scam: गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखा दिया है।तापमान 50 के पार पहुंच गया है।इसी गर्मी को देखते हुए लोगो को ऐसी चलनी ही पड़ती है। ऐसी को इस्तेमाल करते करते उसमे कई सारी दिक्कतें आने लगती है। उन दिक्कतों को ठीक करने के लिए हमें Servesing Enginner को बुलाना पड़ता है। वही आपको पता है ऐसी की सेर्वेसिंग के नाम पर कई सारे स्कैम्स चल रहे है। घर में ऐसी सेर्वेसिंग के दौरान आपको अलर्ट रहना बहुत जरुरी है। आपकी जरा सी लापरवाही नुक्सान का कारण बन सकती है। आज हम आपको उन जरुरी बातों के बारे में बताने जा रहे है जो आपको स्कैम्स से होंने वाली लापरवाही से बचाएंगी....
ऐसी ठीक करने के नाम पर चल रहा है स्कैम्स (AC Scam)
बिना जरूरत के पार्ट्स को बदलना -
मैकेनिक आपको ये बोल सकता है की आपके ऐसी का ये पार्ट्स ख़राब हो गया है। इसको ठीक करवाने की जरूरत है । इससे आपका तगड़ा खर्चा लग सकता है।
ऐसी सेर्वेसिंग स्कैम्स से बचे (AC Scam)
- सर्विस के दौरान आप ऐसी के पास ही रहे और ध्यान दे की ऐसी मैकेनिक कर क्या रहा है।
- सर्विस के बाद खर्चे का बिल जरूर चेक कर ले कही उसमे फालतू का तो पैसा नहीं जोड़ा गया।
- अपने ऐसी के प्रोफेशनल साइट पर जाकर ऐसी सेर्वेसिंग का प्राइस चेक करे।
- अगर गैस रिफिल की जरूरत है तो गैस रिफिल बिना चेक किये ना भरवाएं, सबसे ज्यादा स्कैम्स यही होता है।