विदेशों अखबारों ने Maha Kumbh पर ऐसा क्या कहा जिसके बहाने Yogi ने विपक्ष को नसीहत दे डाली !
Prayagraj: Maha Kumbh के सफल आयोजन की विदेशी मीडिया ने भी की खूब तारीफ तो सीएम योगी ने बीबीसी पर तंज मारते हुए बोली ऐसी बात सुनकर दंग रह जाएंगे !

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी महाकुंभ की तैयारियों में कमियां निकालते रहे। इसी कारण मुख्यमंत्री योगी ने विधानसभा में कहा कि जो महाकुंभ को नकारते थे, उन्हें वही मिला - गिद्धों को लाश मिली, सुअरों को गंदगी मिली, और संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली।
एक तरफ विपक्ष महाकुंभ को फालतू बताता रहा और तैयारियों में कमियां निकालता रहा, लेकिन सनातनी सैलाब ने रुकने का नाम नहीं लिया। महाकुंभ समाप्त होते-होते 66 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई, और योगी सरकार ने उनकी सुरक्षा और व्यवस्था में कोई कमी नहीं छोड़ी। इस सफलता की सराहना विदेशी मीडिया ने भी की, जिनका जिक्र खुद सीएम योगी ने किया।
सीएम योगी ने द गार्डियन, सीएनएन, और यूनेस्को जैसी विदेशी मीडिया संस्थाओं का भी हवाला देते हुए बताया कि उन्होंने महाकुंभ की सफलता की सराहना की। उन्होंने बीबीसी का नाम लेते हुए इस पर तंज भी मारा, यह कहते हुए कि बीबीसी के बारे में सभी जानते हैं कि उस पर बीजेपी विरोधी खबरें करने के आरोप लगते रहे हैं।
इसके अलावा, सीएम योगी ने पाकिस्तान के प्रसिद्ध अंग्रेजी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून का भी जिक्र किया, जिसने महाकुंभ को सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन बताया। इस बीच, जब भारत में कुछ विपक्षी नेता महाकुंभ को बदनाम करने में लगे थे, तब दुनिया के बड़े अखबारों ने महाकुंभ की तारीफ की।