FRIDAY 25 APRIL 2025
Advertisement

केजरीवाल ने सफाई कर्मियों को चाय पर किया आमंत्रित, कहा-'उनकी मेहनत का आदर करना हम सबका कर्तव्य है'

केजरीवाल ने कहा था कि वह अपने इलाके में काम करने वाले सफाई कर्मियों को अपने घर पर आमंत्रित करें। इसी कड़ी में अरविंद केजरीवाल ने सफाई कर्मियों को अपने घर चाय पर आमंत्रित किया है।

Created By: NMF News
27 Nov, 2024
01:20 PM
केजरीवाल ने सफाई कर्मियों को चाय पर किया आमंत्रित, कहा-'उनकी मेहनत का आदर करना हम सबका कर्तव्य है'
दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत लगानी शुरू कर दी है और इसके लिए तरह-तरह की कवायद भी शुरू कर दी गई है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सफाई कर्मचारियों को अपने घर चाय पर आमंत्रित किया है। आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस और संविधान दिवस के दिन उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं, विधायकों, पार्षद को संबोधित किया था।  

केजरीवाल ने सफाई कर्मियों को अपने घर चाय पर किया आमंत्रित


केजरीवाल ने कहा था कि वह अपने इलाके में काम करने वाले सफाई कर्मियों को अपने घर पर आमंत्रित करें। इसी कड़ी में अरविंद केजरीवाल ने सफाई कर्मियों को अपने घर चाय पर आमंत्रित किया है।

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा, "आज मैंने सफाई कर्मचारियों को अपने घर चाय पर आमंत्रित किया है। दिल्ली के सफ़ाई कर्मचारी दिन-रात मेहनत करते हैं, हमारे घर के आस-पास सफाई करते हैं, उनकी मेहनत का आदर करना हम सबका कर्तव्य है। आप भी ये जरूर करें, आपके घर के आसपास जो सफ़ाईकर्मी काम करते हैं उन्हें छुट्टी वाले दिन अपने घर चाय पर बुलाएँ, उनसे सुख-दुख की बात करें, उन्हें बहुत अच्छा लगेगा। आइए, हम सब मिलकर इन्हें सम्मान दें और अपनी दिल्ली को साफ़-स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान दें।"

गौरतलब है कि संविधान दिवस के मौके पर अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी की उपलब्धियां गिनाते हुए कार्यकर्ताओं से कहा था कि सफाई कर्मियों का खास ख्याल आम आदमी पार्टी ने रखा है। उन्होंने बताया था कि एमसीडी में हमारी सरकार ने 8,000 से ज्यादा सफाई कर्मियों को पक्का किया है और उन्हें समय पर तनख्वाह दी जा रही है।

Input: IANS
लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement