योगी के ठिकाने लगाने चले थे Kejriwal, एक्शन ने भागे दिल्ली के मुख्यमंत्री
केजरीवाल की बात का कोई मतलब नहीं है, केजरीवाल के पास कोई तथ्य नहीं है, फिर भी केजरीवाल ने योगी और अमित शाह के बारे में ऐसा क्यों बोला? केजरीवाल का बयान बड़ा बयान था तो बीजेपी भी इसे हल्के में नहीं ले सकती थी और इस सवाल का जवाब देने के लिए खुद अमित शाह सामने आए |

पचास दिन जेल में रहने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बाहर आ चुके है | जेल से बेल पर बाहर आए केजरीवाल चुनाव प्रचार में भी जूट गए है | मतलब जिस काम के लिए कोर्ट ने उन्हें बाहर भेजा है उस काम पर वो लग चुके है | लेकिन जनता को लूभाने के चक्कर में केजरीवाल ने योगी आदित्यनाथ पर एक बयान देकर अपनी किरकिरी करवा ली | लेकिन योगी तो योगी है कहां पीछे रहने वाले है | योगी ने केजरीवाल को जवाब दिया है और सटीक जवाब दिया है | लेकिन सवाल ये है कि केजरीवाल ने योगी पर इतना बड़ा बयान दिया तो दिया क्यों?
क्योंकि भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे केजरीवाल अब जनता के सामने प्रचार करें तो क्या करें | क्योंकि खुद भ्रष्टाचार के आरोप में जेल काटकर आए है और फिर बीस दिन बाद वापस जाना है | लेकिन केजरीवाल कि एक बात की जरुर दात देनी पड़ेगी कि वो जानते है कि सुर्खियों में कैसे रहना है, लाइमलाइट में रहने के लिए क्या करना है | इसी लाइमलाइट में बने रहने की जद्दोजहद में केजरीवाल ने एक तीर छोड़ दिया कि बीजेपी पूछती है कि गठबंधन के पास पीएम पद का उम्मीदवार कौन है? लेकिन अब केजरीवाल ने पूछ लिया कि बीजेपी के पास मोदी के बाद कौन है और जैसे तमाम वरिष्ठ नेताओं को मोदी ने किनारे कर दिया उसी तरह से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी किनारे कर दिया जाएगा |
केजरीवाल की बात का कोई मतलब नहीं है, केजरीवाल के पास कोई तथ्य नहीं है, फिर भी केजरीवाल ने योगी और अमित शाह के बारे में ऐसा क्यों बोला? केजरीवाल का बयान बड़ा बयान था तो बीजेपी भी इसे हल्के में नहीं ले सकती थी और इस सवाल का जवाब देने के लिए खुद अमित शाह सामने आए |
अमित शाह ने केजरीवाल के बयान की धज्जिंया उडाते हुए कह दिया मोदी जी ही अपना टर्म पूरा करेंगे | हालाकि केजरीवाल के बयान को इतनी तवज्जों देने की जरुरत नहीं है | लेकिन जनता के बीच कोई confusion ना हो उसके लिए बीजेपी की तरफ से सफाई भी आ गई और यही कारण है कि सीएम योगी ने बड़े हल्के अंदाज में केजरीवाल को जवाब दिया | दरअसल सीएम योगी रजत शर्मा के प्रोग्राम आप की अदातल में आए थे और यहां जब वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने केजरीवाल को लेकर सवाल पूछा तो योगी ने कहा - ‘जेल से बेल पर छूटने के बाद अरविंद केजरीवाल जी कितना हमलावर रह पाएंगे, पहले शुगर कंट्रोल कर लें | मुझे लगता है उन्हें खुद ही अपने स्वास्थय की चिंता कर लेनी चाहिए | चुनाव प्रचार के लिए उन्हें जमानत मिली है तो वो चुनाव प्रचार करें | मुझे लगता है उन्हें अब सच बोलने की आदत डालनी चाहिए | क्योंकि देश इन लोगों के झूठ से थक चुका है | अब देश चाहता है कि उसके सामने अब सही तथ्य आएं | लेकिन ये लोग सच बोलेंगे नहीं, अब इनकी सच्चाई देश के सामने आ चुकी है | इंडी गठबंधन में ज्यादातर लोग तो बेल पर छूटे हुए लोग ही है|’
इसके बाद रजत शर्मा एक सवाल पुछते है कि ईद के दिन एक मीम सामने आया था, जिसमें सभी विपक्ष के नेताओं की फोटो थी और उपर लिखा था ईडी मुबारक | इस सवाल पर योगी कहते है कि इंडी गठबंधन के लोगों के पास मुद्दे तो है नहीं और ये नेता अब अपने कृत्यों को छिपाने के लिए सरकारी संस्थाओं को कटघरे में खड़ा करने का काम कर रहे है | केजरीवाल एक ऐसे नेता है जो राजनीति का नैरेटिव बदलने के लिए जाने जाते है | अब जेल से बाहर आए है तो लोग तो भष्टाचार को लेकर सवाल पूछेंगे ही | लेकिन शराब घोटाले का जवाब ना देना पड़े उसके लिए केजरीवाल ने नैरिटव बदलने की कोशिश की, लेकिन कर नहीं पाए और अपनी ही खिल्ली उड़वा ली | लेकिन केजरीवाल ने अपने इस नैरेटिव से राहुल गांधी की भी नीद उड़ा दी है | क्योंकि अब लगने लगा है कि केजरीवाल ने खुद को पीएम के सामने खड़ा कर राहुल का पत्ता साफ कर दिया है | जिसके बाद गठबंधन की राजनीति में भूचाल आना तो तय है |