SATURDAY 19 APRIL 2025
Advertisement

केजरीवाल ने BJP और शाह पर लगाया हमला करने का आरोप, चुनाव आयोग को भी घेरा

अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने अपने X Handle पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'आज हरि नगर में विपक्षी उम्मीदवार के लोगों को पुलिस ने मेरी जनसभा में घुसने दिया और फिर मेरी गाड़ी पर हमला करवाया। ये सब अमित शाह जी के आदेश पर हो रहा है।'

24 Jan, 2025
12:20 AM
केजरीवाल ने BJP और शाह पर लगाया हमला करने का आरोप, चुनाव आयोग को भी घेरा
आम आदमी पार्टी चीफ और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर हड़कंप मचा दिया है। उन्होंने एक बार फिर खुद पर हमले की जानकारी अपने X handle पर पोस्ट करते हुए शेयर की है। उन्होंने हमले के लिए बीजेपी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया है। केजरीवाल के इस पोस्ट से दिल्ली की राजनीति में और भी ज्यादा गरमाहट आ गई है। 

'X' पर केजरीवाल का पोस्ट 

केजरीवाल ने 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा कि 'आज हरि नगर में विपक्षी उम्मीदवार के लोगों को पुलिस ने मेरी जनसभा में घुसने दिया और फिर मेरी गाड़ी पर हमला करवाया। ये सब अमित शाह जी के आदेश पर हो रहा है। उन्होंने आगे लिखा कि अमित शाह जी ने दिल्ली पुलिस को बीजेपी की निजी आर्मी बना दिया है। चुनाव आयोग पर बड़े सवाल उठ रहे हैं कि एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उसके नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और चुनाव आयोग कुछ भी प्रभावी कदम उठाने में असमर्थ है।

AAP और BJP में बढ़ी तनातनी

दिल्ली में विधानसभा के मद्देनजर AAP और BJP दोनों के बीच आरोपों का सिलसिला जारी है। दोनों एक दूसरे को घेरकर जनता के बीच अपनी जमीन मजबूत करना चाहती है। जैसे-जैस तारीख नजदीक आ रहें है वैसे-वैसे दोनों के बीच तनातना बढ़ती जा रही है। आरोप-प्रत्यारोप का ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 

BJP पहले भी केजरीवाल पर करा चुकी है हमला ! 

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब केजरीवाल ने BJP पर ऐसे आरोप लगाए हो। AAP 18 जनवरी को भी बीजेपी पर अरविंद केजरीवाल के ऊपर हमला करवाने के आरोप लगा चुकी है। आम आदमी पार्टी ने कहा था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP हार के डर से बौखला गई है, यही वजह है कि उसने अपने गुंडों से AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाया है। 

जानकारी देते चले कि दिल्ली में 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने है, मतदान 5 फरवरी और मतगणना 8 फरवरी को होगा। इसलिए सभी पार्टियां जोर आजमाइश कर रही है। खासकर BJP और AAP। बता दें कि पिछले दस सालों से दिल्ली की सत्ता पर AAP का राज है। 2015 में जहां AAP को 67 सीटें मिली थी वहीं 2020 में AAP ने 62 यीटों पर कब्जा कर जीत हासिल किया था। देखना अहम होगा कि इस बार किस पार्टी की जीत होती है। 

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement