MONDAY 28 APRIL 2025
Advertisement

बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती 'शौर्य दिवस' पर पटना में भव्य कार्यक्रम, 140 पदाधिकारी समेत 400 से अधिक जवान तैनात

बिहार की नीतीश सरकार ने बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती "शौर्य दिवस" को खास बनाने के लिए खास तैयारियां की हैं. राजधानी पटना के जेपी गंगा पथ पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर सभी तरह के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं.

बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती 'शौर्य दिवस' पर पटना में भव्य कार्यक्रम, 140 पदाधिकारी समेत 400 से अधिक जवान तैनात
बिहार की नीतीश सरकार ने बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती "शौर्य दिवस" को खास बनाने के लिए खास तैयारियां की हैं. राजधानी पटना के जेपी गंगा पथ पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर सभी तरह के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. किसी भी तरह की इमरजेंसी के लिए आपातकालीन एंबुलेंस और अग्निशमन विभाग की भी तैनाती की गई है. बिहार सरकार ने इस कार्यक्रम की सुरक्षा में प्रदेश के 140 से ज्यादा पदाधिकारियों की तैनाती की है. यह कार्यक्रम 22 और 23 अप्रैल को होना है.

बता दें कि बिहार की राजधानी पटना के जेपी गंगा पथ पर स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती "शौर्य दिवस" के नाम से मनाई जाएगी. यह कार्यक्रम 22 और 23 अप्रैल को होना है. इनमें कई तरह के शो आयोजित होंगे. जिसमें सूर्य किरण विमान  एयरोबेटिक शो दिखाए जाएंगे. इसके अलावा वायुसेना का अभ्यास भी देखने को मिलेगा. इस कार्यक्रम में आने वाले दर्शकों के लिए  सभ्यता द्वार पर बने जेपी पथ पर बैठने की व्यवस्था की गई है. यहां जर्मन हैंगर भी बन रहा है. जिसमें हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. बिहार के गर्व को दिखाने के लिए बिहार सरकार ने जमकर तैयारी की है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बिहार के सबसे खास कार्यक्रम को लेकर सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे हैं. इसके लिए प्रदेश के 140 बड़े पदाधिकारी और 400 से ज्यादा कांस्टेबल तैनात किए गए हैं. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार के सीएम नीतीश कुमार होंगे. सीएम नीतीश के अलावा बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद होंगे. बाकी कई अन्य विभागों के पदाधिकारी भी होंगे.

भारतीय वायुसेना के जवान दिखाएंगे करतब
बिहार सरकार 23 अप्रैल को पटना में "शौर्य दिवस" मनाने जा रही है. इस समारोह में भारतीय वायुसेना के जवान तस्वीर और तिरंगे के साथ करतब दिखाएंगे. यहां माहौल पूरी तरीके से राष्ट्रभक्ति वाला रहेगा. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने सेनानी स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम से प्रदेश में कई चीजों का निर्माण करवाया है. इनमें विश्वविद्यालय, कृषि विश्वविद्यालय, गंगा सेतु नदी जैसे कई निर्माण शामिल हैं. बाबू कुंवर सिंह का यह योगदान नीतीश कुमार के आभार को दिखाता है. यह पूरी तरीके से बिहार के गौरवशाली दिन के रूप में उन्हें श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित किया जाएगा. सभी बिहारियों के लिए यह खास दिन है.

राजीव प्रताप रूडी की सक्रियता की बदौलत हो रहा सूर्य किरण शो!
बाबू वीर कुंवर सिंह का शौर्य दिवस वैसे तो हर साल मनाया जाता है, लेकिन इस बार इसे ऐतिहासिक महोत्सव का रूप दे रहे हैं सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी. न कोई दिखावा, न कोई प्रचार, बस एक संकल्प कि बिहार का वीरता भरा इतिहास दुनिया तक पहुंचे.

पटना के गंगापथ पर होने वाले पहले एयरफोर्स सूर्य किरण शो के लिए सांसद रूडी ने गांव-गांव, घर-घर घूमकर लोगों को आमंत्रित किया था. और ये उसी का नतीजा है इस शो आयोजन इतने भव्य स्तर पर हो रहा है. गंगा पथ पर पहली बार गूंजेगी वायुसेना के फाइटर जेट्स की गड़गड़ाहट.

आपको बता दें कि रूडी ने इस आयोजन के जरिए यह साबित किया कि जब इरादे बुलंद हों, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं. अधिकारी हों या नेता, मंत्री हों या खुद रक्षा मंत्री, पक्ष हो या विपक्ष, रूडी ने सबको साथ जोड़ा. मुख्यमंत्री से मिले, सरकार से अनुमति ली और रक्षा मंत्रालय से सूर्य किरण शो को मंज़ूरी दिलाई.

22 और 23 अप्रैल, ये सिर्फ दो दिन नहीं, बिहार के गौरव का उत्सव हैं. और इसका श्रेय जाता है बिहार सरकार, सीएम नीतीश, दोनों डिप्टी सीएम और इस आयोजन की अगुवाई कर रहे राजीव प्रताप रूडी और पूरे बिहार के लोगों को.

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement