गाजियाबाद से सीएम धामी की अपील, उत्तराखंड वालों के लिए बोल दी बड़ी बात
उत्तरैणी-मकरैणी कौथिग महोत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल होकर सीएम धामी काफ़ी खुश नज़र आए और दिल खोलकर सबकी तारीफ़ की, वही महोत्सव के समापन कार्यक्रम में कुमाऊं की लोक गायिका खुशी जोशी और दर्शन फरस्वाण ने अपने गीतों से उत्तराखंड की संस्कृति की छटा बिखेर कर समा बांध दिया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तर प्रदेश आए तो बड़ी बात कह कर चले गए, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। दरअसल ग़ाज़ियाबाद के शिप्रा मॉल मैदान में चल रहे तीन दिवसीय उत्तरैणी-मकरैणी कौथिग महोत्सव चल रहा था, जहां उत्तराखंड की संस्कृति दिख रही थी, इसी कार्यक्रम में सीएम धामी भी पहुंचे और लोगों से अपील करते हुए कहा कि "आप सब पहाड़ी क्षेत्रों के अपने गांव और कस्बों में निवेश कर स्वरोजगार को पैदा करें और उत्तराखंड के विकास को एक नई दिशा दें"
बता दें कि, उत्तरैणी-मकरैणी कौथिग महोत्सव के समापन के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में पहुंचे थे, सीएम धामी का उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा और पर्वतीय प्रवासी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष सरदार सिंह रावत समेत ने स्वागत किया, इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की, इस दौरान कार्यक्रम में कुमाऊनी लोक गीतों की प्रस्तुति की गई, जिसके बाद सीएम धामी ने कह दिया इंदिरापुरम में उत्तराखंड महसूस हो रहा है।
वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम धामी ने एक ट्वीट किया और लिखा, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में पर्वतीय प्रवासी जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित उत्तरैंणी-मकरैंणी महोत्सव में सम्मिलित हुआ, इस प्रकार के आयोजन जहां एक ओर हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोककला और लोकसंगीत को बढ़ावा देते हैं, वहीं दूसरी ओर ये आयोजन उत्तराखंड के प्रवासी भाई-बहनों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य भी करते हैं, उत्तराखण्ड की संस्कृति, लोक परंपराएँ और रीति-रिवाज हमारी पहचान हैं, और इन्हें संजोए रखना हमारा कर्तव्य भी है, हमारी सरकार प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कृतसंकल्पित है।
इसके अलावा सीएम धामी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, पहाड़ में निवेश कर स्वरोजगार व संस्कृति को आगे बढ़ाएं उत्तराखंड के लोग "सरकार ने भू-कानून लागू करके जहां उत्तराखंड की जमीन को सुरक्षित किया है, वहीं अब लोगों को अपने पहाड़ में स्थित गांव, कस्बों और क्षेत्रों में निवेश कर पहाड़ी उत्पाद को आगे बढ़ाना और पहाड़ के लोगों को स्वरोजगार से मजबूत करना चाहिए, बहुत जल्द वह देश के अलग-अलग राज्यों व विदेशों में रह रहे उत्तराखंड के लोगों को देहरादून में आमंत्रित कर उनसे संवाद भी करेंगे"
वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने सीएम धामी का स्वागत करने और समारोह के समापन के बाद एक ट्वीट करते हुए लिखा, साहिबाबाद के इंदिरापुरम में पर्वतीय प्रवासी जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित उत्तरैंणी-मकरैंणी महोत्सव में सम्मिलित हुआ, इस अवसर पर देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ सहभागिता कर उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा और समाज की एकजुटता को और सशक्त करने का अवसर मिला, यह महोत्सव न केवल परंपराओं का प्रतीक है, बल्कि समाज को एकजुट करने और अपनी जड़ों से जोड़ने का भी एक सशक्त माध्यम है, इस भव्य आयोजन के लिए समिति के सभी पदाधिकारियों एवं उत्तराखंड समाज को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
उत्तरैणी-मकरैणी कौथिग महोत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल होकर सीएम धामी काफ़ी खुश नज़र आए और दिल खोलकर सबकी तारीफ़ की, वही महोत्सव के समापन कार्यक्रम में कुमाऊं की लोक गायिका खुशी जोशी और दर्शन फरस्वाण ने अपने गीतों से उत्तराखंड की संस्कृति की छटा बिखेर कर समा बांध दिया।
Advertisement