SATURDAY 05 APRIL 2025
Advertisement

PM Modi की वीडियो पोस्ट कर CM Dhami ने महाकुंभ को

Pm Modi के संगम में डूबकी लगाने पर सीएम धामी ने उनके लिए पोस्ट करते हुए लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने विश्व के सबसे बड़े धार्मिक-सांस्कृतिक समागम प्रयागराज महाकुंभ पहुंचकर सनातन संस्कृति के प्रति अपनी अटूट आस्था को प्रकट करते हुए डुबकी लगाई।

06 Feb, 2025
09:23 AM
PM Modi की वीडियो पोस्ट कर CM Dhami ने महाकुंभ को

144 साल बाद बने इस खास संयोग ने कुंभ की भव्यता को बढ़ाकर इसे महाकुंभ बना दिया है। प्रयागराज की पावन धरती और संगम के पवित्र पानी में डुबकी लगाने से खुद को कोई नहीं रोक पा रहा है। आम से लेकर खास तक इस संगम में डुबकी लगाने के लिए उत्साहित नजर आए। अब इसी कड़ी में पीएम मोदी ने भी पुण्य की डुबकी लगा ली है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सनातनी प्रेम को दिखाते हुए पुण्य की डुबकी लगाई, साथ ही मां गंगा का पूजन किया और सूर्यदेव को अर्ध्य भी दिया। पीएम मोदी के इस सनातनी प्रेम से हर कोई वाकिफ है। हालांकि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए वह हनुमान मंदिर और अक्षय वट के दर्शन नहीं कर पाए और वापस लौट गए। हालांकि उन्होंने अपने X Handle पर दो पोस्ट करते हुए अपने अनुभव को शेयर किया।

पहले पोस्ट में उन्होंने डुबकी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है। उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की। हर-हर गंगे!

वहीं दूसरे पोस्ट में मां गंगा का पूजन करते हुए फोटो शेयर किया और लिखा, "प्रयागराज के दिव्य-भव्य महाकुंभ में आस्था, भक्ति और अध्यात्म का संगम हर किसी को अभिभूत कर रहा है। पावन-पुण्य कुंभ में स्नान की कुछ तस्वीरें…"

अभी चारों तरफ इसकी चर्चा हो ही रही थी कि सीएम धामी भी खुद को पीएम की ये तस्वीरें शेयर करने से रोक नहीं पाए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने X Handle पर पीएम मोदी की वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "महाकुंभ में आस्था और विश्वास की डुबकी… आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने विश्व के सबसे बड़े धार्मिक-सांस्कृतिक समागम प्रयागराज महाकुंभ पहुंचकर सनातन संस्कृति के प्रति अपनी अटूट आस्था को प्रकट करते हुए डुबकी लगाई। यशस्वी प्रधानमंत्री जी अपने प्रयासों से भारतीय संस्कृति और समृद्ध परंपराओं को वैश्विक स्तर पर प्रचारित कर रहे हैं। धर्म के नैतिक मूल्यों की ध्वज पताका को फहराते हुए यह महाकुंभ 'वसुधैव कुटुम्बकम' की भावना को भी बल दे रहा है।"

अपने इस पोस्ट के जरिए सीएम धामी ने महाकुंभ की भव्यता के बारे में बताते हुए कहा कि ये 'वसुधैव कुटुम्बकम' की भावना को बल दे रहा है। 'वसुधैव कुटुम्बकम' एक वाक्यांश है जिसका अर्थ है पूरा विश्व एक परिवार है। यानी सीएम धामी ने इस महाकुंभ में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं को परिवार बताया है। वैसे भी सीएम धामी को भारतीय संस्कृति और यहां की विविधता से कितना प्यार है, इसके बारे में बताने की जरूरत नहीं है। वह अक्सर इस बात का प्रमाण देते आए हैं। तभी तो बैक-टू-बैक चारधाम की यात्राओं को सुगम बनाना, उत्तराखंड में बसी भारतीय संस्कृति को संरक्षित कर उसका सौंदर्यीकरण करने जैसे तमाम बड़े फैसले लेकर लोगों का दिल जीतते आए हैं।

इधर कई लोगों के मन में सवाल था कि आखिर पीएम ने आज का दिन क्यों चुना, क्यों आज न तो कोई त्यौहार है न ही अमृत स्नान का कोई पावन अवसर। दरअसल आपको बता दें कि इस समय गुप्त नवरात्रि चल रही है। ये देवी की आराधना का दिन है। और इसी शुभ अवसर पर पीएम ने पुण्य की डुबकी लगाई है।


लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement