FRIDAY 18 APRIL 2025
Advertisement

Maha Kumbh भगदड़ में इंस्पेक्टर की मौत का दावा, यूपी पुलिस ने बताई सच्चाई

महाकुंभ में मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई. दावा किया गया कि इस हादसे में ड्यूटी पर तैनात एक इंस्पेक्टर ने भी जान गवां दी. क्या है इस दावे के पीछे की सच्चाई जानिए.

Maha Kumbh भगदड़ में इंस्पेक्टर की मौत का दावा, यूपी पुलिस ने बताई सच्चाई
महाकुंभ में मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई। दावा किया गया कि इस घटना में एक पुलिसकर्मी ने भी जान गवां दी। लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है।

28-29 जनवरी। मौनी अमावस्या की वो रात। जब प्रयागराज की धरती पर लाखों लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे थे। ब्रह्म मुहुर्त का वक्त था ऐसे में लोगों ने घाट पर ही डेरा डाल लिया। लेकिन इसी बीच एक अफवाह फैली और आस्था के इस उत्सव के बीच नजारा भगदड़ में बदल गया। इस भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई।जबकि कई लोग घायल हो गए। इस बीच खबर आई कि भगदड़ में एक पुलिसकर्मी अंजनी कुमार राय ने भी जान गवां दी। लेकिन अब इस पूरे मामले में यूपी पुलिस की ओर से सफाई आई है। कुंभ मेला पुलिस के ऑफिशियल अकाउंट से एक प्रेस नोट जारी किया गया है। जिसमें बताया गया कि, 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए यह भ्रामक बात फैलाई जा रही है कि कुंभ मेला क्षेत्र में भगदड़ के कारण घायल होने से इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय की मौत हो गई थी। ये बता दें कि अंजनी कुमार राय उस दिन भीड़भाड़ वाली जगह पर नहीं थे। 30 जनवरी 2025 को ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हुई। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अंजनी कुमार राय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक है।अत: भगदड़ में घायल होने के कारण मृत्यू होने से संबंधी बात पूरी तरह गलत है। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय के निधन से पूरा यूपी पुलिस परिवार दुख में है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें"


पुलिस के इस नोट के मुताबिक 30 जनवरी को इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय भीड़भाड़ वाली जगह पर थे ही नहीं।उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक है। ऐसे में भगदड़ में उनकी मौत का दावा पूरी तरह गलत और भ्रामक है। आपको बता दें इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय गाजीपुर के बसुका गांव के रहने वाले थे। वे बहराइच में तैनात थे लेकिन कुछ दिन के लिए उनकी ड्यूटी महाकुंभ में लगाई गई थी। ऐसे में जैसे ही उनके निधन की खबर आई तो सोशल मीडिया पर दावा किया जाने लगा कि अंजनी कुमार भी भगदड़ का शिकार हो गए। अब ऐसी तमाम खबरों, अफवाहों को पुलिस ने खारिज कर दिया। पुलिस ने साफ किया कि अंजनी कुमार की मौत का कारण हार्ट अटैक था।
लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement