SUNDAY 06 APRIL 2025
Advertisement

मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा को बड़ी बढ़त, उम्मीदवार 14 हजार वोटों से आगे

Milkipur Election 2025: निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, पांच चरण की मतगणना पूरी होने के बाद भाजपा के चंद्रभानु पासवान को 27,115 वोट मिले, जबकि सपा के अजित प्रसाद को 12,850 मत मिले हैं।

मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा को बड़ी बढ़त, उम्मीदवार 14 हजार वोटों से आगे

Milkipur Election 2025: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पांच चरण की मतगणना पूरी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार 14,265 मतों से सपा से आगे चल रहे हैं। समाजवादी पार्टी काफी पीछे चल रही है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, पांच चरण की मतगणना पूरी होने के बाद भाजपा के चंद्रभानु पासवान को 27,115 वोट मिले, जबकि सपा के अजित प्रसाद को 12,850 मत मिले हैं। वहीं, 835 वोट पाकर आजाद समाज पार्टी तीसरे स्थान पर है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ,......

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से जनता परेशान है

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से जनता परेशान है। इन लोगों ने जनता की भावनाओं के साथ खेला है। इस कारण भाजपा की ओर लोग विश्वास से देख रहे हैं। सपा और आप दोनों हारेगी। यूपी में जो सपा का हाल होगा, वहीं दिल्ली में आप का होगा। दोनों विपक्षी दल हारेंगे। इस सीट पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के चंद्रभानु पासवान और समाजवादी पार्टी के अजित प्रसाद के बीच है। मिल्कीपुर से विधायक चुने गए अवधेश प्रसाद के फैजाबाद संसदीय सीट से सपा सांसद बन जाने के बाद यह उपचुनाव हुआ है। यहां पांच फरवरी को मतदान हुआ था

सबसे पहले बैलेट पेपर के वोट गिने गए

 मतदान वाले दिन से ही सपा लगातार उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाकर पुलिस प्रशासन और निर्वाचन आयोग को निशाने पर ले रही है। मिल्कीपुर उपचुनाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिष्ठा से सीधे जुड़ा हुआ है। सबसे पहले बैलेट पेपर के वोट गिने गए। सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मतगणना के लिए हमारे एजेंट पहुंच चुके हैं। हमने अपने एजेंटों को बताया है कि शांति के साथ मतगणना में सहभागिता करें। एक-एक वोट पर नजर रखें। मिलान होने के बाद हस्ताक्षर करें। जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही आना। ज्ञात हो कि 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में मिल्कीपुर के विधायक अवधेश प्रसाद के सांसद बन जाने के बाद यहां चुनाव हो रहा है। यहां पांच फरवरी को मतदान हुआ था।

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement