आदित्य सांसदो को नहीं मना पाए, अब उद्धव करेंगे विधायको-सांसदों से मीटिंग !
संसद के बजट सत्र के दौरान महाराष्ट्र के सियासत में ऐसी कयासबाजी की जा रही थी कि कुछ सांसद उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ देंगे और इसके लिए 'ऑपरेशन टाइगर' की भी चर्चा तेज हो गई थी.
Advertisement