अबू की जाएगी विधायकी, औरंगजेब को महान बताना महंगा पड़ गया, माफी मांगने लगे अबू ?
अबू आजमी ने कहा, यह मेरा बयान नहीं था, बल्कि मैंने असम के मुख्यमंत्री द्वारा राहुल गांधी की तुलना औरंगजेब से किए जाने पर प्रतिक्रिया दी थी। कई इतिहासकारों ने औरंगज़ेब के बारे में लिखा है और मैंने उन्हीं तथ्यों को दोहराया है
Advertisement