दिल्ली सीएम कार्यालय से आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटाने को लेकर आप ने बीजेपी पर लगाए आरोप
दिल्ली सीएम कार्यालय से आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटाने को लेकर आप ने बीजेपी पर लगाए आरोप

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की भाजपा सरकार पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो हटाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह कदम ठीक नहीं है। दिल्ली में भाजपा सरकार ने बाबा साहेब की तस्वीर हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगा दी, जिससे बाबा साहेब के करोड़ों अनुयायियों को ठेस पहुंची है।
भारतीय जनता पार्टी ने किया बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह का अपमान। महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस। LIVE https://t.co/n922O6ccdA
— Atishi (@AtishiAAP) February 24, 2025
केजरीवाल ने भाजपा से अपील करते हुए कहा कि आप प्रधानमंत्री मोदी की फोटो लगा सकते हैं, लेकिन बाबा साहेब की फोटो को जरूर बनाए रखें। इस मामले पर आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी ने भी प्रतिक्रिया दी।
दिल्ली की नई बीजेपी सरकार ने बाबा साहेब की फोटो हटाकर प्रधान मंत्री मोदी जी की फोटो लगा दी। ये सही नहीं है। इस से बाबा साहेब के करोड़ो अनुयायियों को ठेस पहुँची है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 24, 2025
मेरी बीजेपी से प्रार्थना है। आप प्रधान मंत्री जी की फोटो लगा लीजिए लेकिन बाबा साहिब की फोटो तो मत हटाइए। उनकी फोटो… https://t.co/k9A2HKFECV
आतिशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की दलित विरोधी मानसिकता एक बार फिर सामने आई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरों को सीएम कार्यालय से हटा दिया है।
आतिशी ने यह भी कहा कि भाजपा की यह कार्रवाई दलितों और सिखों के प्रति उसकी नफरत को दर्शाती है। दिल्ली सरकार के तहत सीएम कार्यालय और दिल्ली विधानसभा में तीन महीने पहले तक बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें लगी हुई थीं। उन्होंने एक फोटो दिखाते हुए बताया कि जब वह मुख्यमंत्री थीं, तब सीएम कार्यालय में ये तस्वीरें थीं, लेकिन अब भाजपा ने इन्हें हटा दिया है।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह उनकी दलित विरोधी और सिख विरोधी मानसिकता का स्पष्ट प्रमाण है। बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाकर भाजपा ने उनका अपमान किया है, जो कि अत्यंत निंदनीय है। इस पूरे मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार की आलोचना की है और इसका विरोध सड़कों से लेकर सदन तक करने का फैसला लिया है।
Input: IANS
Advertisement