BJP ने CM Dhami को क्यों बनाया Delhi में Star Campaigner, ये है असली वजह !
Delhi Election में चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जिसमें उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का भी नाम है, जानिए असली वजह क्यों शामिल किया गया उनका नाम ?

किसी भी चुनाव को जीतने के लिए राजधानी दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में बैठ कर पीएम मोदी। जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और अमित शाह जैसे ताकतवर नेता रणनीति बनाते हैं। और फिर यही आलाकमान तय करता है कि किस नेता को किस राज्य में किस वजह से चुनाव प्रचार करने के लिए भेजना चाहिए।जिससे पार्टी को फायदा हो। इस बार भी राजधानी दिल्ली में चुनाव जीतने के लिए बीजेपी आलाकमान ने दर्जनों नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी है। जिनमें एक नाम उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का भी है। जिन्हें बीजेपी आलाकमान ने स्टार प्रचारक बना कर दिल्ली में उतार दिया है।
जिस दिल्ली में बीजेपी प्रचंड मोदी लहर के बावजूद सत्ता में नहीं आ सकी।उस दिल्ली में चुनाव जीतने के लिए बीजेपी आलाकमान ने उत्तराखंड जैसे छोटे से राज्य के मुख्यमंत्री को चुनाव प्रचार में क्यों उतार दिया। ये सबसे बड़ा सवाल है। जिसका जवाब है धामी सरकार के धाकड़ फैसले और लोकप्रिय नेता के रूप में उनकी पहचान।
उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने समान नागरिक संहिता विधेयक विधानसभा से पारित कराया। और राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद UCC कानून का रूप भी ले लिया है जो इसी महीने लागू भी हो जाएगा।
सीएम धामी को बीजेपी दिल्ली में एक ऐसे नेता के तौर पर पेश करना चाहती है जिनकी सरकार ने अपने राज्य में यूसीसी लागू करने का दम दिखाया। इसके अलावा धामी सरकार ने भर्ती परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सख्त कानून, लव जिहाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, दंगारोधी कानून और भू-माफियाओं के खिलाफ सख्ती को लेकर भी राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी है। जिससे सीएम धामी का कद बढ़ा है। इतना ही नहीं। राजधानी दिल्ली में उत्तराखंड के प्रवासियों की एक बड़ी आबादी भी है। जिन्हें साधने के लिए बीजेपी ने सीएम धामी को दिल्ली बुला लिया है। और आने वाले दिनों में सीएम धामी आपको दिल्ली विधानसभा में चुनाव प्रचार करते हुए भी नजर आएंगे। वैसे एक बात और आपको बता दें दिल्ली में विधानसभा चुनाव के साथ ही उत्तराखंड में निकाय चुनाव भी होने वाला है। जिसके लिए सीएम धामी ने धुआंधार चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। ऐसे में उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी दिल्ली और उत्तराखंड में चुनाव प्रचार को लेकर सामंजस्य बैठाना।वैसे आपको क्या लगता है। क्या इस बार बीजेपी धामी के दम पर दिल्ली में पहाड़ी वोट बैंक साध पाएगी।
Advertisement