अब क्या चाहते है मोदी, 27 साल का दिल्ली वनवास खत्म करने के बाद मोदी और बड़ा काम करने वाले हैं !
कहा जाता है कि बीजेपी उस राज्य में तब तक लगी रहती है कि जब तक की उसे जीत न मिल जाए. कई राज्यों में उसका उदाहरण देखने को मिला है. हार की समीक्षा, फिर नई ताकत के साथ चुनाव में जुट जाना, ये बीजेपी की कामयाबी का मंत्र है.
Advertisement