किसके राज में बेहाल हुआ बिहार, तेजस्वी यादव के हमले पर जदयू-बीजेपी का वार-पलटवार, RJD बुरी फंसी!
बिहार में तेजस्वी यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा और अपने X हैंडल पर लिखा कि यहां हर मिनट में आपराधिक वारदात हो रही हैं. जिसपर जदयू ने नसीहत देते हुए कहा कि चिंता मत कीजिए, अपराधी प्रवृत्ति वाले जेल में हैं और जो बाहर हैं, वे भी दबोचे जाएंगे.

2025 के अंत में होने वाले चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक पारा हाई हो चुका है. पक्ष और विपक्ष एक दूसरे को हराने के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं. इसी बीच अपने एक पोस्ट से बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा और निशाना साधा है. जिसपर जदयू ने भी पलटवार किया है.
हर मिनट में आपराधिक वारदात: तेजस्वी
राजद के नेता तेजस्वी यादव ने अपने 'एक्स' हैंडल पर बिहार में आपराधिक घटनाओं की लिस्ट जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यहां हर मिनट में आपराधिक वारदात हो रही हैं. तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट करते हुए लिखा, "बिहार में मोदी-नीतीश का महाजंगलराज. बेगूसराय में दो युवकों की हत्या, सुपौल में एक व्यक्ति की हत्या, नालंदा में सुखदेव ठाकुर की गोली मारकर हत्या, मुंगेर में 16 वर्षीय युवक को गोली मारी, पटना में जदयू नेत्री सोनी निषाद को गोली मारी, नालंदा में दो महिलाओं की हत्या, पटना में बस ड्राइवर की गोली मारकर हत्या.”
उन्होंने आगे लिखा कि कितनी हत्याओं की जानकारी दें, यहां हर मिनट में आपराधिक वारदात हो रही हैं. बिहार में विधि व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है. पुलिस शराबबंदी के नाम पर उगाही में लीन है.
बिहार में मोदी-नीतीश का महाजंगलराज:-
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 22, 2025
बेगूसराय में दो युवकों की हत्या
सुपौल में एक व्यक्ति की हत्या
नालंदा में सुखदेव ठाकुर की गोली मार हत्या
मुंगेर में 16 वर्षीय युवक को गोली मारी
पटना में जेडीयू नेत्री सोनी निषाद को गोली मारी
नालंदा में दो महिलाओं की हत्या
पटना में बस ड्राइवर…
भाजपा ने दिया जवाब
राजद नेता तेजस्वी यादव के इस बयान को लेकर भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने उन्हें उनके पिता के राज की याद दिलाते हुए कहा- "विधि व्यवस्था का जनाजा तो बिहार में तब निकला था जब सरेआम लड़कियां उठा ली जाती थीं. सत्ता संरक्षित गिरोहका तांडव मचता था. लूट और हत्या की बेहिसाब घटनाएं घटती थीं. इसलिए, तेजस्वी यादव को बोलने के पहले उन्हें राजद के रा-जपाट को याद कर लेना चाहिए.” उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में कानून का राज है और अपराधियों की जगह जेल में है. साथ ही नसीहत देते हुए कहा कि चिंता मत कीजिए, अपराधी प्रवृत्ति वाले जेल में हैं और जो बाहर हैं, वे भी दबोचे जाएंगे.
तेजस्वी अपराधियों में भी जाति खोज रहे: जदयू
उधर, जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी कहा कि तेजस्वी यादव अपराधियों में भी जाति खोज रहे थे. उन्होंने चुनौती दी थी कि अतिपिछड़ा के सुखदेव ठाकुर पर जुल्म किया गया. जदयू के प्रवक्ता ने कहा कि नालंदा में सुखदेव ठाकुर की गोली मारकर हत्याकी घटना में आरोपी गणेश यादव को बनाया गया है. उसकी हर्ष फायरिंग में उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि गणेश यादव को अब कोई नहीं बचा सकता.
सितंबर में होगा ऐलान!
बता दें कि साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले है. अपने अपने स्तर से तैयारियां चल रहीं है. वार-पलटवार भी जारी है, इसी बीच सूत्रों के हवाले से ख़बर सामने आई है कि चुनाव आयोग सितंबर के पहले हफ्ते में बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकता. आयोग तैयारियों में ज़ोर-शोर जुटा है. निर्वाचन आयोग के सूत्रों की मानें तो पिछली बार की तरह इस बार भी 3 फेज में चुनाव होने की संभावना है.
2020 में कोविड के कारण हुई थी देर
2020 के विधानसभा चुनाव में देरी हुई थी. वजह थी कोविड महामारी. 2020 में चुनाव आयोग ने 25 सितंबर को जबकि 2015 में 9 सितंबर को विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी. ऐसे में चुनाव आयोग निर्धारित समय पर चुनाव कराने की कोशिश कर रहा है. 2020 में 29 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल ख़त्म हुआ था, वहीं 2015 में ये 10 नवंबर को कार्यकाल ख़त्म हुआ था. 2020 में तीन जबकि 2015 में पांच चरणों में चुनाव संपन्न हुए थे.
महागठबंधन में तय नहीं हुआ चेहरा
बिहार में दो फ़्रंट आमने-सामने हैं, पहला NDA दूसरा I.N.D.I.A. हालांकि प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने अकेले ही चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. NDA ने सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के संकेत दे दिए हैं, जबकि I.N.D.I.A में अभी तक तेजस्वी के फ़ेस बनने को लेकर सहमति नहीं बनी है. ख़बर ये भी है कि सीट बंटवारे को लेकर अंतर्कलह चल रही है.