BJP की इस महिला नेता ने BL Santosh-Nadda को लेकर किया ऐसा खुलासा, दिल्ली में हड़कंप !
बीजेपी की नेता रहीं नेहा शालिनी ने ये कहकर पार्टी छोड़ दी कि उनकी कोई सुनता नहीं है। उन्होंने साफ़ कहा बीएल संतोष सुनते नहीं हैं और नड्डा जी के पास टाइम नहीं है।

दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बीच ऐसा लग रहा है जैसे दिल्ली बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। सीएम के लिए कोई बड़ा फ़ेस ना होने को लेकर पहले ही दूसरे राजनीतिक दल बीजेपी को घेर रहे हैं कि इसी बीच बीजेपी की एक महिला नेता ने बीएल संतोष से लेकर जेपी नड्डा को लेकर ऐसे ऐसे खुलासे कर दिये कि दिल्ली में हड़कंप मच गया।
कभी AAP को घेरने वालीं नेहा शालिनी दत्ता अब अपनी ही पार्टी पर क्यों बरसीं ?
कितनी अजीब बात है ना कल तक जो महिला नेता बीजेपी के साथ कदम से कदम मिला रही थीं, AAP को घेर रही थीं वो अचानक अपनी ही पार्टी के ख़िलाफ़ खड़ी हो गईं ? बीजेपी में महिलाओं के सम्मान पर सवाल उठाने लगीं। सोशल मीडिया पर नेहा शालिनी दत्ता ने बीजेपी के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है।
आख़िर ऐसा क्या हुआ कि बीजेपी की सच्ची सिपाही बीजेपी के लिए ही गली की हड्डी बन रही हैं और दिल्ली में मुश्किलें बढ़ा रही हैं। सबसे पहले आप नेहा शालिनी दत्ता का सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म देखिये। अपने bio में वो हरियाणा बीजेपी महिला मोर्चा की पूर्व उपाध्यक्ष लिखती हैं, दिल्ली बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता लिखती हैं, इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ जुड़ी रही है, ये जानकारी भी bio में मौजूद हैं।
अब जिसे बीजेपी ने इतनी बड़ी बड़ी ज़िम्मेदारी थी, उनके साथ अचानक ऐसा क्या हुआ ये तो उन्होंने अपने किसी वीडियो में जगज़ाहिर नहीं किया लेकिन हां, वो बार बार महिला सम्मान का मुद्दा उठाती नज़र आई हैं। उन्होंने किसी स्टूडेंट का ज़िक्र कर आपबीती सुनाई। उन्होंने अपने वीडियो में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लेकर भी विस्फोटक खुलासा कर दिया।
अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए नेहा शालिनी दत्ता ने X पर लिखा- जब मेरी बात दिल्ली बीजेपी के मेरे साथी प्रवक्ता लोगों ने नहीं सुनी तो मैं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के पास गयी, जब उन्होंने नहीं सुनी तो मैं राष्ट्रीय संगठन महमंत्री बीएल संतोष जी के पास गई लेकिन उन्होंने भी मेरी बात नहीं सुनी। मैंने जेपी नड्डा जी को अपनी तकलीफ बताने की कोशिश की लेकिन उन्होंने भी समय नहीं दिया ! तंग आकर मैं ऐसी पार्टी को छोड़ रही हूं जहां देश और समाज के लिए कुछ करने की इच्छा रखने वाली महिलाओं की कोई बात सुनी तक नहीं जाती उनका तिरस्कार किया जाता है!
मैं दुखी होकर भाजपा छोड़ रही हूं जहां औरत को सिर्फ अपमान ही दिया जा रहा हो!
सिर्फ़ यही नहीं नेहा ने एक और ट्वीट किया जिसमें वो लिखती हैं- They. Changed the slogan of Nari tu narayani TO Nari tu naukarani now। नेहा शालिनी दत्ता ने तो जनता से भी कह दिया कि जो पार्टी वास्तविकता में महिला का सम्मान करे आप उनका साथ दे, उनको वोट दे। नेहा ने ये कहकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया कि यहां पर महिला को आगे बढ़ने नहीं दिया जाये।
नेहा शालिनी के इन वीडियो ने दिल्ली में हड़कंप मचा दिया है। देखना होगा शालिनी की BJP आलाकमान सुनता है या फिर किसी और राजनीतिक दल को इन दिल्ली विधानसभा चुनावों में फायदा होता है।
Advertisement