Kejriwal की बार के बाद Swati Maliwal का बड़ा बयान, कहा- घमंड और अहंकार चकनाचूर....
70 सीटों में से बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की वहीं 'आप' मात्र 22 सीटों पर सीमट कर रह गई। आम आदमी पार्टी की हार के बाद अब आप सांसद स्वाति मालीवाल ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। देखिए ये रिपोर्ट

5 फरवरी को हुए मतदान का रिजल्ट आज सभी के सामने आ गया है। दिल्ली विधानसभा में बीजेपी की बंपर जीत हुई है। और 2 बार से सत्ता पर काबिज रहने वाली आम आदमी पार्टी अपनी जीत का हैट्रीक नहीं लगा पाई। इस हार से आम आदमी पार्टी में दुख है। लेकिन इन सब के बावजूद हार के तुरंत बाद अविंद केजरीवाल ने अपना बयान जारी करते हुए इस हार को स्वीकार किया। औऱ कहा कि दिल्ली की जनता का साथ देते रहेंगे एक अच्छी विपक्षी पार्टी की तरह काम करेंगे।
AAP की हार के बाद स्वाति मालिवाल का बयान!
आम आदी पार्टी की हार से जहां कुछ लोगों को बड़ा झटका लगा है वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें इस हार पर केजरीवाल को कोसने का अच्छा खासा मौका मिल गया है। उन्हीं में से एक है स्वाति मालीवाल। उन्होंने आजतक से बातचीत के दौरान केजरीवाल पर बड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि केजरीवाल को गुस्सा बहुत आता है, वो गुस्से में चीजें तोड़ते है। दरअसल स्वाति मालीवाल पार्टी से बाधी हो चुकी है। उनका आरोप था कि उनके साथ पार्टी कार्यालय में मारपीट की गई थी और इसपर पार्टी ने कोई ठोस कार्रवाई न करते हुए उन्हें ही गलत ठहराया था। इसीबात का गुस्सा आज भी स्वाति मालीवाल को है। उन्होंने ANI से बातचीत के दौरान स्वाति ने और भी कई बाते कही है। उन्हेंने कहा कि घमंड और अहंकार चकनाचूर होता ही है, इनकी कथनी और करनी में फर्क आया, अरविंद केजरीवाल ने मुझे पिटवाया। इसके अलावा स्वाति ने आप के कई बड़े नेताओं को भी घेरे में लिया औऱ कहा कि जिन लोगों ने मेरे बारे में इतना दुष्प्रचार किया, गंदी बातें की, चरित्र हनन किया, आज उनकी अपनी ही सीट नहीं बची।
दिल्ली में AAP कि हार, BJP कि जीत
बता दें कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन रही है, आम आदमी पार्टी को यहां से हार का सामना करना पड़ा है। आतिशी के अलावा अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संतेंद्र जैन, सौरभ भार्दवाज जैसे बड़े बड़े चेहरों का जादू नहीं चल पाया। 70 सीटों में से बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की वहीं 'आप' मात्र 22 सीटों पर सीमट कर रह गई।
पिछले चुनावों में AAP का शानदार प्रदर्शन
2015 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो इसी साल आप ने आम जनता के दिलों पर राज किया था। 70 में आप को 67 सीटें मिली थी, बीजेपी को 2 जब्कि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी। 2020 में भी कांग्रेस की हालत खस्ता थी वहीं बीजेपी को 8 सीटें मिली थी जब्कि एक बार फिर 62 सीटों को हासिल कर AAP ने दिल्ली की सत्ता पर राज किया था।