प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार ना करने पर सुप्रिया श्रीनेत ने दिया बड़ा बयान, बोली- प्रियंका छोटी नेता नहीं जो कभी भी करेंगी प्रचार
दिल्ली में चुनाव क़रीब हैं लेकिन कांग्रेस के बड़े बड़े नेता प्रचार में नज़र नहीं आ रहे हैं.. राहुल गांधी बीमार हो गए हैं. प्रियंका और खड़गे भी रैलियाँ नहीं कर रहे हैं. ऐसे में प्रियंका गांधी को। लेकर सुप्रिया श्रीनेत का बड़ा बयान सामने आया है. सुप्रिया श्रीनेता का कहना है कि प्रियंका छोटी नेता नहीं है जब कभी भी प्रचार में उतर जाएंगी., चुनाव तूल पकड़ेगा तो प्रियंका भी प्रचार में आ आएगी. अपने इस बयान पर सुप्रिया ट्रोल हो गई है
Advertisement