SATURDAY 19 APRIL 2025
Advertisement

केजरीवाल ने दिल्लीवालों को दी 15 गारंटी, सरकार बनते ही महिलाओं को 2100, यमुना की होगी सफ़ाई

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही AAP और बीजेपी ने दिल्लीवालों के लिए वादों की झड़ी लगी दी है। जहां BJP ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने दिल्ली वालों को केजरीवाल की 15 गारंटी दी है जिसमें महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों सभी का ध्यान रखा गया है

केजरीवाल ने दिल्लीवालों को दी 15 गारंटी, सरकार बनते ही महिलाओं को 2100, यमुना की होगी सफ़ाई
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख नज़दीक है। ऐेसे में सियासी वार पलटवार के बीच चुनावी वादों के उपहार ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। जहां एक और कांग्रेस अभी चुनावी वादे करने से दूर नज़र आ रही है। चुनावी मंच से ही राहुल गांधी ग़ायब हो गए हैं।तो दूसरी तरफ बीजेपी ने भी वनवास ख़त्म करने के लिए फ्री वादों की झड़ी लगा रही है।संकल्प पत्र जारी कर दिया है लेकिन इसी बीच आम आदमी पार्टी के मुखिया ने 15 गारंटी वाला ऐसा तीर चला है।दिल्ली की जनता तो खुश हो ही गई। लेकिन विपक्षियों को ये तीर पूरी तरह चुभ गया है। क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने जनता के लिए 15 गारंटियों वाला पिटारा खोल दिया है।


केजरीवाल की दिल्लीवालों को 15 गारंटी


रोज़गार की गारंटी। महिला सम्मान योजना की गारंटी। संजिवनी योजना की गारंटी। पानी के ग़लत बिल माफ़ करने की गारंटी। 24 घंटे साफ़ पानी, यमुना साफ़ और सड़कें साफ़ सही करने की गारंटी। डॉ. आंबेडकर स्कॉलरशिप योजना। छात्रों के लिए गारंटी। पंडितों और ग्रंथियों के लिए गारंटी। किराएदारों को भी मुफ़्त बिजली-पानी की गारंटी। सीवर ठीक करने की गारंटी। चालकों के लिए गारंटी ऑटो। RWA के लिए प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड। जारी रहेंगी पुरानी 6 रेवड़ियां।

तो ये तो हो गई 15 नई गारंटियां। जो पुरानी 6 रेवड़ियाँ थी वो भी जारी रहेंगी। वो हैं 24 घंटे मुफ़्त बिजली, मुफ़्त पानी, अच्छी और मुफ़्त शिक्षा जारी रहेगी बुजुर्गों के लिए मुफ़्त तीर्थयात्रा, महिलाओं के लिए बस का फ़्री सफ़र जारी रहेगी, अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक का नेटवर्क और बढ़ाया जाएगा। अगर आम आदमी पार्टी दोबारा सत्ता में आ जाती है तो 15 गारंटियों को लागू करेगी। जिससे लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है। ये दिल्ली चुनाव से आम आदमी पार्टी की तरफ से खेला गया मास्टरस्ट्रोक भी साबित हो सकता है। तो चलिए अब आपको  केजरीवाल की जुबानी ही सुनाते हैं कि अगर दिल्ली में आप की सरकार दोबारा बनती है तो कौनसी कौनसी गारंटी पूरी होंगी। 

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement