TUESDAY 29 APRIL 2025
Advertisement

फडणवीस ने ओवैसी को बुरी तरह धोया , किसी के बाप में दम नहीं की नाम बदल दे !

देवेंद्र फडणवीस ने ओवैसी को भयंकर चेताया है , उन्होंने कहा फडणवीस ने कहा कि सुन लो ओवैसी छत्रपति संभाजीनगर , छत्रपति संभाजीनगर , सुन लो ओवैसी किसी का बाप भी पैदा हुआ तो अब ये नाम नहीं बदल सकता , उन्होंने कहा ओवैसी ने यहाँ सभा की और एक महिला उसमे बोलने लगी कौन छत्रपति संभाजी कहां से आते है , इसी पर फडणवीस ने अब तगड़ा जवाब देकर ओवैसी को बुरी तरह हड़का दिया है

फडणवीस ने ओवैसी को  बुरी तरह धोया , किसी के बाप में दम नहीं की नाम बदल दे !

महाराष्ट्र चुनाव बहुत करीब आ गए हैं, ऐसे में महायुति और महाविकास अघाड़ी के साथ-साथ दूसरी पार्टियां भी जोर आजमाइश कर रही हैं। ओवैसी साहब भी महाराष्ट्र में मुस्लिम वोटबैंक तोड़ने के लिए और महाविकास अघाड़ी का खेल बिगाड़ने के लिए, कुछ दिन पहले ओवैसी अकबरूदीन चुनाव प्रचार करने छत्रपति संभाजीनगर पहुंचे थे। वहां उन्होंने नाम बदलने को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंने औरंगाबाद का नाम छत्रपति संभाजीनगर करने पर बड़े सवाल खड़े किए थे और 15 मिनट का ज़िक्र भी किया। इसके बाद योगी से लेकर फडणवीस तक सभी ने ओवैसी को बुरी तरह से घेर लिया।

देवेंद्र फडणवीस ने ओवैसी को भयंकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, "सुन लो ओवैसी, छत्रपति संभाजीनगर, छत्रपति संभाजीनगर। सुन लो ओवैसी, किसी का बाप भी पैदा हुआ तो अब ये नाम नहीं बदल सकता।" फडणवीस ने यह भी कहा कि ओवैसी ने यहां सभा की थी और एक महिला उसमे बोलने लगी, "कौन छत्रपति संभाजी, कहां से आते हैं?" इस पर फडणवीस ने तगड़ा जवाब देकर ओवैसी को बुरी तरह हड़का दिया।

फडणवीस ने कहा, "कल भगवा था, आज भगवा है, और 23 तारीख को भी भगवा होगा। महायुति सरकार ने शहर का नाम छत्रपति संभाजी महाराज के नाम पर रखा, जिन्होंने बार-बार अत्याचार के बावजूद हिंदू धर्म नहीं छोड़ा। शहर में औरंगजेब का नाम नहीं हो सकता, और यह नाम किसी के बाप द्वारा नहीं बदला जा सकता।"

महाराष्ट्र चुनाव 20 नवंबर को होने हैं, और 23 नवंबर को नतीजे घोषित हो जाएंगे। ऐसे में ओवैसी ने 288 सीटों में से 14 सीटों पर ही उम्मीदवार उतारे हैं, लेकिन उन्होंने सभी उम्मीदवारों की जीत का दावा किया है। वहीं बीजेपी ने 288 में से 149 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। मुकाबला दिलचस्प हो गया है, और 23 नवंबर का सभी को इंतजार है।

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement