MONDAY 07 APRIL 2025
Advertisement

मतदान के बीच एकनाथ शिंदे सहित तमाम नेता अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर डाला वोट

VidhanSabha Election: इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने भी अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला।

मतदान के बीच एकनाथ शिंदे सहित तमाम नेता अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर डाला वोट

VidhanSabha Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को जारी मतदान के बीच तमाम नेता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोट डाल रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने भी अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मे अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मे अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। प्रदेश के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी अपने परिवार के साथ मतदान किया। इसके अलावा, शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रमुख और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी परिवार के साथ मतदान किया। मतदान के बाद उद्धव ठाकरे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैंने पहले ही जनता को एक संदेश दिया है कि मतदान में भाग लें। आज मैं कोई और नया संदेश नहीं देना चाहता। बस यही कहना चाहता हूं कि हर नागरिक को अपने मतदान का अधिकार पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से प्रयोग करना चाहिए। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए बुधवार को वोटिंग जारी है।

स्टार अक्षय कुमार समेत तमाम दिग्गजों ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया

सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक संपन्न होगा। मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए दिख रहे हैं। सीएम-डिप्टी सीएम, स्टार अक्षय कुमार समेत तमाम दिग्गजों ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बार के चुनाव में महाअघाड़ी और महायुति के बीच मुकाबला है। सत्ताधारी पार्टी महायुति में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी शामिल है, वहीं महाअघाड़ी में शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस शामिल हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 9.63 करोड़ मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं। जिनमें 4.97 पुरुष, 4.66 महिलाएं और 6031 थर्ड जेंडर वोटर्स शामिल हैं। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों की संख्या 12,43,192 है। 1,00,186 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। ये मतदाता 4,136 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं। 

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement