कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने बीजेपी के संकल्प पत्र को बताया यहां-वहां की नकल
कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी के संकल्प पत्र पर हमला किया है। पार्टी के नेता और नई दिल्ली सीट से प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने बीजेपी के संकल्प पत्र में महिलाओं के लिए की गई घोषणा को यहां-वहां की नकल बताया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राजनीतिक दलों के बीच जमकर ज़ुबानी जंग चल रही है। इस बार चुनाव में कांग्रेस भी अग्रेसिव राजनीति करते हुए बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर लगातार हमलावर है। इसी कड़ी में अब कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी के संकल्प पत्र पर हमला किया है। पार्टी के नेता और नई दिल्ली सीट से प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने बीजेपी के संकल्प पत्र में महिलाओं के लिए की गई घोषणा को यहां-वहां की नकल बताया है।
#WATCH | Delhi | On BJP's manifesto for #DelhiElections2025, Congress candidate from New Delhi Assembly seat Sandeep Dikshit says, "All this is just a copy of here and there. The Indira Rasoi that is running in Karnataka and before that in Telangana has been a very popular scheme… pic.twitter.com/SIh0eOXfsG
— ANI (@ANI) January 18, 2025
कांग्रेस की योजना लोकप्रिय
इस विषय पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बीजेपी के संकल्प पत्र पर ज़बरदस्त हमला करते हुए कहा, ''यह सब इधर-उधर की नकल है। कर्नाटक और उससे पहले तेलंगाना में जो इंदिरा रसोई चल रही है, वह कांग्रेस की बेहद लोकप्रिय योजना रही है. उन्होंने उसकी नकल की है।'' नई दिल्ली में झुग्गीवासियों को उठाकर बाहर फेंक दिया गया। इन योजनाओं से बहुत से लोगों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सब्सिडी वाले सिलेंडर देना कांग्रेस की योजना है। हमें भाजपा से पूछना चाहिए कि वे इसकी घोषणा क्यों नहीं करते पूरे भारत में। इसके साथ ही संदीप दीक्षित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा "इन योजनाओं से बहुत लोगों पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है, इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है।क्यों कि चाहे महिला सम्मान हो या कुछ और हर पार्टी कुछ न कुछ दे रही है। सब्सिडी वाले सिलेंडर देने की ये योजना कांग्रेस की योजना है। हमें बीजेपी से पूछना चाहिए कि पीएम मोदी इसे पूरे भारत में क्यों नहीं देते। जब चुनाव आता है तब इसकी घोषणा क्यों करते हैं?" उन्होंने यह भी कहा "अब ज्यादातर स्कीमें बराबर हो जाएंगी, तो लोग देखेंगे कि इसके अलावा कौन सी पार्टी क्या दे रही है और उसमें उनको दिखेगा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो इस तरह की राहत देने के अलावा काम करेगी। इनमें ये कोई नहीं बता रहा है कि अच्छी हवा, अच्छा पानी, शिक्षा और अस्प्तालों वाली दिल्ली कौन देगा?"
बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव एक चरण में संपन्न कराए जाएंगे। यहां पर सभी सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान प्रस्तावित है। वहीं इसके नतीजे एक साथ 8 फरवरी को सामने आएंगे।
Advertisement