सांसदों और नेताओं के घर रची गई गई साजिश, AAP ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप
दिल्ली में वोट काटने के बाद फर्जी वोट बनाने में जुटी बीजेपी, आम आदमी पार्टी ने ऐसे कई गंभीर आरोप लगाए, विस्तार से जानिए पूरा मामला

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी, लेकिन उससे पहले सियासत इस कदर गरमाई है कि बवाल मच गया है, क्योंकि मामला वोट कटने का है।
दिल्ली में वोटों के फर्जीवाड़े के आरोपों का मुद्दा गरमाया हुआ है, इसी बीच आरोपों में घिरी बीजेपी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं और आम आदमी पार्टी लगातार इस मुद्दे को भुना रही है, राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस बीच आंकड़ों के साथ बीजेपी नेताओं पर हमला बोलते हुए बड़ा पर्दाफाश किया है।
बता दें कि, बीजेपी पर हमला बोलते हुए संजय सिंह ने प्रवेश वर्मा पर जमकर निशाना साधा साथ ही दूसरे राज्यों के सांसद और केंद्रीय मंत्रियों पर भी संजय सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी वाले एक-एक सरकारी आवास से दर्जनों वोट बनाने के लिए आवेदन किये हैं और एक ही पते पर कई वोट बनावा रहें हैं
संजय सिंह की लिस्ट में ये नाम।
पंकज चौधरी, केंद्रीय वित्त मंत्री के पते पर 26 वोट । कमलेश पासवान, केंद्रीय मंत्री के पते पर 26 वोट। बीजेपी सांसद CP जोशी के पते पर 28 वोट। बीजेपी सांसद जय प्रकाश रावत के पते पर 25 वोट । बीजेपी सांसद सुरेंदर सिंह नागर के पते पर 14 वोट। प्रवेश वर्मा पूर्व सांसद बीजेपी के पते पर 33 वोट।
ऐसे ही तमाम नाम संजय सिंह ने गिनाये और बताए की बीजेपी वाले एक एक पते पर कई वोट बनवा कर चुनाव जीतने के जुगाड़ में लगे है।
अब आम आदमी पार्टी की तरफ़ से किये गए इस खुलासे के बाद सबकी नज़र चुनाव आयोग पर है, चुनाव आयोग क्या कार्रवाई करेगा ये देखना होगा, फ़िलहाल दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगभग 20 दिन का समय बचा है, ऐसे में सुनिए संजय सिंह ने और कौन कौन से नाम गिनाए जो एक पते पर कई वोट बनवाने के आवेदन दिए है।
Advertisement