SATURDAY 19 APRIL 2025
Advertisement

IPL 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स KL Rahul पर लेगा बड़ा फैसला ? Sanjeev Goenka ने दिया जवाब

LSG के मालिक संजीव गोयनका ने आज कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर KL Rahul को लेकर भी बात की । खबरे आ रही थी की लखनऊ राहुल को रिटेन नहीं करेगी । लेकिन इस पर गोयनका ने जवाब दिया की वो लखनऊ सुपर जायंट्स परिवार का अहम हिस्सा हैं।

28 Aug, 2024
07:04 PM
IPL 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स KL Rahul पर लेगा बड़ा फैसला ? Sanjeev Goenka ने दिया जवाब
KL Rahul : आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले  लखनऊ सुपर जायंट्स ने जहीर खान को टीम का मेंटर बनाया है। ज़हीर से पहले गौतम गंभीर लखनऊ  के मेंटर थे । गंभीर के KKR में जाने के बाद से LSG में मेंटर का पद खाली था । जहीर खान को टीम के साथ जोड़ने के बाद  LSG के मालिक संजीव गोयनका ने आज कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर KL Rahul को लेकर भी बात की । खबरे आ रही थी की लखनऊ राहुल को रिटेन नहीं करेगी । लेकिन इस पर गोयनका ने जवाब दिया की वो लखनऊ सुपर जायंट्स परिवार का अहम हिस्सा हैं।

कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिपोटर्स ने गोयनका से जब केएल राहुल को लेकर बात की तो उन्होंने कहा "मैं अटकलों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। मैं बस इतना कहूंगा कि केएल राहुल परिवार हैं। रिटेन करने और कप्तानी पर फैसला करने के लिए अभी भी काफी समय है। सब कुछ बहुत सोच-समझकर किया जाना चाहिए, केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स परिवार का एक महत्वपूर्ण और अभिन्न अंग हैं।''

आपको बता दें की पिछले सीजन लखनऊ की  टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी ,जिससे लेकर संजीव गोयनका  कुछ नहीं थे और एक मैच के दौरान उन्होंने  केएल राहुल से  मैंदान पर सबके सामने बड़ी बुरी तरह  से बात भी की थी। जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर आग की तरह फ़ैल गया । जिसके बाद से कयास ये लगाए जा रहे थे की । आईपीएल 2025 में केएल राहुल LSG की कप्तानी ना करते हुए नज़र आये।

अगर बात करें केएल राहुल के आईपीएल करियर तो उन्होंने अभी तक कुल 132  मैच खेले हैं इस दौरान  उन्होंने 4683 रन बनाए हैं। जिसमे 4 शतक और 37 अर्धशतक शामिल है। वही आईपीएल 2024 के अपने 14 मैचों में उन्होंने 520 रन बनाए थे।
लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement