FRIDAY 18 APRIL 2025
Advertisement

पर्थ टेस्ट से पहले मुसीबत मे टीम इंडिया ,पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा,BCCI को दी जानकारी

पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे, उनकी जगह जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट मे टीम की कमान संभालेंगे : रिपोर्ट

Created By: NMF News
18 Nov, 2024
11:00 AM
पर्थ टेस्ट से पहले मुसीबत मे टीम इंडिया ,पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा,BCCI को दी जानकारी
नई दिल्ली, 17 नवंबर । टीम इंडिया इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, रोहित इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे और टीम की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी। 

हाल ही में एक बार फिर पिता बनने वाले रोहित शर्मा दूसरे मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे और एडिलेड में होने वाले मैच में टीम की कमान संभालेंगे।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते रोहित ने भारत में ही रहने का फैसला किया था। उनकी अनुपस्थिति में टेस्ट टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे। बुमराह ने इससे पहले 2022 में एजबेस्टन में रोहित के कोरोना से संक्रमित होने के बाद भी टेस्ट में भारतीय टीम की अगुवाई की थी।

उल्लेखनीय है कि रोहित की पत्नी रितिका बच्चे को जन्म देने वाली थीं, तभी से उनके ऑस्ट्रेलिया न जाने की बातें चल रही थीं। रितिका ने 15 नवंबर को बेटे को जन्म दिया है। इसके बाद लग रहा था कि रोहित ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं। लेकिन उन्होंने कहा है कि वह अपनी पत्नी के साथ और समय बिताना चाहते हैं।

रोहित ने बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को पहला टेस्ट न खेल पाने की संभावनाओं से अवगत करा दिया था, लेकिन उन्होंने बच्चे के जन्म की तिथि के अनुसार अंतिम समय में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने का विकल्प भी खुला रखा था। अब जो जानकारी सामने आ रही है उससे लग रहा है कि रोहित दूसरे टेस्ट मैच से पहले ही टीम के साथ जुड़ेंगे।

रोहित की अनुपस्थिति में टीम की कमान जहां उपकप्तान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे, वहीं केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। हालांकि, अभी इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

Input: IANS
लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement