MONDAY 28 APRIL 2025
Advertisement

KKR के खिलाफ शुभमन गिल ने खेली 90 रनों की शानदार पारी, अंबाती रायडू ने की तारीफ

सोमवार को ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में गिल ने 55 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के लगाकर 198/3 का स्कोर बनाने में अहम भूमिका निभाई. रायडू ने इसे “शानदार बल्लेबाजी” करार दिया. इस पारी की बदौलत जीटी ने 39 रनों से जीत हासिल की.

Created By: NMF News
22 Apr, 2025
03:12 PM
KKR के खिलाफ शुभमन गिल ने खेली 90 रनों की शानदार पारी, अंबाती रायडू ने की तारीफ

भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू ने गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल की कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 90 रनों की शानदार पारी की तारीफ की.  


रायडू ने कप्तान गिल की तारीफ 


सोमवार को ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में गिल ने 55 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के लगाकर 198/3 का स्कोर बनाने में अहम भूमिका निभाई. रायडू ने इसे शानदार बल्लेबाजी करार दिया. इस पारी की बदौलत जीटी ने 39 रनों से जीत हासिल की.


 GT के ओपनिंग बल्लेबाज़ों ने KKR के खिलाफ की 114 रनों साझेदारी


गिल ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर 114 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. सुदर्शन ने 36 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसने जोस बटलर के लिए मंच तैयार किया. बटलर ने 23 गेंदों में 8 चौकों के साथ 41 रन बनाए. गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए, जिससे गुजरात टाइटंस की जीत पक्की हुई.


गिल ने नरेन के खिलाफ की कमाल की बल्लेबाज़ी 


रायडू ने हॉटस्टार पर गिल की पारी का विश्लेषण करते हुए कहा कि गिल ने मुश्किल पिच पर बेहतरीन अनुकूलन दिखाया. उन्होंने बताया कि हर्षित राणा की दो वाइड गेंदों के बाद गिल ने लय पकड़ी. रायडू ने गिल के शॉट्स की तारीफ की, खासकर सुनील नरेन के खिलाफ उनके स्लॉग स्वीप को. उन्होंने कहा, “यह आसान शॉट नहीं था. गिल ने पूरे मैदान में रन बनाए, जमीन के साथ शॉट खेले और समझदारी दिखाई. यह उनकी काबिलियत और मजबूत साझेदारी को दर्शाता है. धीमी पिच पर ऐसी बल्लेबाजी कमाल की है.


सुदर्शन की बल्लेबाजी से आत्मविश्वास बढ़ता है : रायडू 


रायडू ने साई सुदर्शन की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सुदर्शन का पारंपरिक अंदाज देखने में मजा आता है. वह गेंद की गति का इस्तेमाल करते हैं, सटीक शॉट खेलते हैं और समझदारी से बल्लेबाजी करते हैं. रायडू ने कहा, “सुदर्शन की बल्लेबाजी से आत्मविश्वास बढ़ता है, जो पूरी टीम को प्रेरित करता है. इस सीजन में उनकी सोच और निर्णय लेने की क्षमता शानदार है.


केकेआर अब शनिवार को पंजाब किंग्स की मेजबानी करेगी, जबकि गुजरात टाइटंस 28 अप्रैल को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी.

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement