SA vs NZ: दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीत्जके ने अपने डेब्यू मैच मे ठोके 150 रन ,तोड़ा कई साल पुराना रिकॉर्ड
SA vs NZ: दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीत्जके ने अपने डेब्यू मैच मे ठोके 150 रन ,तोड़ा कई साल पुराना रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीत्जके ने वनडे क्रिकेट में अपने डेब्यू मैच में इतिहास रच दिया। सोमवार को गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने 150 रन बनाकर नया रिकॉर्ड कायम किया। वह अपने पहले ही वनडे मैच में 150 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
ब्रीत्जके ने 148 गेंदों पर 150 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज डेसमंड हेन्स के नाम था, जिन्होंने 1978 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले वनडे में 148 रन बनाए थे।
🚨 Change of Innings 🚨
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) February 10, 2025
🇿🇦 A phenomenal display of batting prowess from Breetzke has put runs on the board for South Africa 🔥🏏.
After 50 overs, SA ended the innings on 304/6 😎. With Muthusamy being the last wicket to fall in the last over of the innings.#WozaNawe… pic.twitter.com/2SKgeGXVab
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे डेब्यू पर सबसे बड़ा स्कोर 124 रन था, जो 2010 में कॉलिन इंग्राम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था। लेकिन अब ब्रीत्जके ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए नई ऊंचाई हासिल कर ली है। उनकी इस पारी में संयम, आक्रामकता और बेहतरीन शॉट चयन देखने को मिला, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 304/6 का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
ब्रीत्जके हाल ही में एसए20 2025 सीजन में खेलने के बाद वनडे क्रिकेट में लौटे थे, लेकिन उन्होंने बेहतरीन तरीके से तालमेल बैठाते हुए खुद को साबित किया। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए जेसन स्मिथ (41) के साथ 93 रनों की अहम साझेदारी की।
उन्होंने 68 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 128 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक लगाया, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इस उपलब्धि के साथ वह वनडे डेब्यू में शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के चौथे खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह कारनामा कॉलिन इंग्राम, कप्तान टेम्बा बवुमा और रीजा हेंड्रिक्स कर चुके हैं।
शतक के बाद ब्रीत्जके ने ओ'रुरके के एक ओवर में दो चौके और एक छक्का जड़कर रन गति को तेज किया। उनके इस आक्रामक अंदाज ने दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने में मदद की।
उन्होंने वियान मुल्डर (64) के साथ चौथे विकेट के लिए भी शतकीय साझेदारी की, जिससे टीम 300 रन के पार पहुंच गई। ब्रीत्जके की इस पारी ने दक्षिण अफ्रीका को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
अब वह आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा बनेंगे।
Input: IANS
Advertisement