FRIDAY 18 APRIL 2025
Advertisement

रणजी 2025 : पंत और जडेजा होंगे आमने-सामने? सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच 23 जनवरी को होगा मैच

रणजी 2025 में सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच 23 जनवरी को होगा मैच, जडेजा-पंत समेत कई खिलाड़ी बिखेरेंगे चमक।

Created By: NMF News
22 Jan, 2025
02:49 PM
रणजी 2025 : पंत और जडेजा होंगे आमने-सामने? सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच 23 जनवरी को होगा मैच
गुजरात के निरंजन शाह स्टेडियम में आगामी 23 जनवरी को सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच रणजी मैच खेला जाना है। इस मैच को लेकर सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में काफी उत्साह है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह मुकाबला काफी रोमांचक होगा। 

सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच रणजी मैच मे खेलेंगे कई बड़े खिलाडी 


सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट जयदेव शाह ने बताया कि निरंजन शाह स्टेडियम के ग्राउंड-सी पर 23 जनवरी को सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच रणजी मैच खेला जाएगा, जिसमें सौराष्ट्र की ओर से रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, जयदेव उनादकट खेलेंगे। दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत भी रणजी मैच में खेलेंगे। यह लीग मैच सौराष्ट्र और दिल्ली की टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। इस मैच के बाद जो जीतेगा, उसके आगे क्वालीफाई करने के चांस बढ़ जाएंगे।

 ऋषभ पंत पर होगी सबकी नज़र 


दरअसल, सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच होने वाले रणजी मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी सभी की निगाहें टिकी हैं। एक तरफ जडेजा, पुजारा, पंत जैसे खिलाड़ी अपने फॉर्म को वापस लाने के लिए मैदान पर पसीना बहाते दिखाई देंगे तो दूसरी तरफ ऋषभ पंत की वापसी पर भी सबकी निगाहें रहेंगी। वह दिल्ली की ओर से कप्तानी नहीं करेंगे, बल्कि आयुष बदौनी इस मैच में दिल्ली की कप्तानी करेंगे, जो आईपीएल 2025 में पंत की कप्‍तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलेंगे।

8 साल बाद रणजी खेलेंगे पंत 


यह दिसंबर 2017 के बाद पंत का पहला रणजी मैच होगा। उनके सामने चेतेश्‍वर पुजारा और रवींद्र जडेजा होंगे। राजकोट की पिच टर्निंग होने की संभावना है, जहां सौराष्‍ट्र टीम प्रबंधन कह रहा है कि यहां उनके पास आउटराइट जीत का बड़ा मौका है।

Input: IANS
लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement