KL राहुल ने की क्रिकेट दिग्गजों के सामानों की नीलामी, लाखों में बिकी विराट को जर्सी
भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और उनकी पत्नी आथिया शेट्टी ने हाल ही में 'क्रिकेट फॉर चैरिटी' नाम का एक ऑक्शन कराया, इस ऑक्शन का उद्देश्य था विपला संस्था की मदद करना जो एक ऐसी संस्था है जो जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा प्रदान करने में अहम भूमिका निभाती है और उनकी जरूरतों को पूरा करती है।

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेलबाज KL Rahul ने आखिर क्रिकेटर्स के सामानों की बोली क्यों लगाई। धोनी, विराट, रोहित समेत बड़े - बड़े दिग्गजों का सामान लाखों में क्यों बेचा, आखिर ऐसी क्या जरुरत पड़ गई थी कि KL Rahul को ऑक्शन करवाना पड़ा, KL Rahul इन दिनों खूब सुर्खियां बटौर रहे हैं, उनके कुछ अनाउंसमेंट करने से लेकर फेक रिटायरमेंट पोस्ट तक राहुल की खूब चर्चा की जा रही है लेकिन इसी बीच एक बार फिर kl राहुल सुर्ख़ियों में आ गए हैं, क्योंकि उन्होंने क्रिकेट जगत के
तमाम सितारों के सामानों का ऑक्शन कर दिया है। जहां लाखों की बोली लगाई गई, अब सवाल लोगों के मन में ये है कि आखिर ऐसा क्यों किया गया। वजह जानने से पहले आपसे रिक्वेस्ट है अगर
दरअसल भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और उनकी पत्नी आथिया शेट्टी ने हाल ही में 'क्रिकेट फॉर चैरिटी' नाम का एक ऑक्शन कराया, इस ऑक्शन का उद्देश्य था विपला संस्था की मदद करना जो एक ऐसी संस्था है जो जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा प्रदान करने में अहम भूमिका निभाती है और उनकी जरूरतों को पूरा करती है, इस ऑक्शन में क्रिकेटर केएल राहुल और उनकी पत्नी का साथ देने ना सिर्फ भारतीय क्रिकेटर बल्कि कई विदेशी क्रिकेटर भी शामिल हुए। और फंड इकठ्ठा करने के लिए अपने निजी सामानों को भी नीलामी के लिए दिए।
इस चैरिटी ऑक्शन में सबसे अधिक चर्चा भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली की जर्सी की हुई, क्योंकि विराट की जर्सी 40 लाख रुपये में बिकी जो इस ऑक्शन की सबसे बड़ी बोली रही। सिर्फ इतना ही नहीं ऑक्शन में विराट के ग्लव्स भी 28 लाख रुपये में बिके। वहीँ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बैट भी इस ऑक्शन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा, जिस पर 24 लाख रूपये की बोली लगाई गई। साथ ही इस ऑक्शन में भारतीय क्रिकेट के महान कप्तानों में एक एमएस धोनी का बैट भी शामिल था जो 13 लाख रुपये में बिका।वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का बल्ला भी लाखों में बिका जिसकी कीमत 11 लाख रुपये तक पहुंची। इसी के साथ KL राहुल ने भी इस ख़ास ऑक्शन में अपनी जर्सी भी रखी थी जो 11 लाख रुपये में बिकी।
इस चैरिटी ऑक्शन में अन्य भारतीय खिलाडियों जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और संजू सैमसन ने भी साथ दिया उनके दिए हुए सामानों की बोली भी अच्छी खासी रकम में लग, ये तो रही भारतीय खिलाड़ियों की बात लेकिन विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो इंग्लैंड के जोस बटलर, दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक और निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ियों ने भी इस ऑक्शन में बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया।
खिलाड़ियों के इन सभी निजी सामानों की बोली से न केवल विपला संस्था एक बड़ा फंड इकठ्ठा करने में सफल रही, बल्कि इस ऑक्शन की वजह से क्रिकेटरों के फैंस को भी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की यादगार वस्तुओं का मालिक बनने का मौका मिला ।
केएल राहुल और आथिया शेट्टी द्वारा किये गए 'क्रिकेट फॉर चैरिटी' ऑक्शन की हर तरफ तारीफ हो रही है और क्रिकेट जगत के सभी दिग्गजों का आभार व्यक्त किया जा रहा है।
Advertisement