MONDAY 28 APRIL 2025
Advertisement

आईपीएल 2025: विराट कोहली के निशाने पर शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड

आईपीएल 2025: 'गब्बर' का टूटेगा रिकॉर्ड, इतिहास बनाने से 37 चौके दूर हैं रन मशीन विराट कोहली

Created By: NMF News
24 Apr, 2025
12:59 PM
आईपीएल 2025:  विराट कोहली के निशाने पर शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली इस सीजन गजब की लय में दिख रहे हैं. उनके बल्ले से अब तक चार हाफ सेंचुरी आई है और उन्होंने टीम को सलामी बल्लेबाज के तौर पर बेहतरीन शुरुआत भी दिलाई है. यही वजह है कि आरसीबी इस सीजन प्ले ऑफ में जाने वाली चार टीमों में से एक मानी जा रही है. टीम ने 8 मैच में से 5 जीत दर्ज की है. 10 अंकों के साथ आरसीबी प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर बनी हुई है.


 विराट के निशाने पर धवन का बड़ा रिकॉर्ड 


विराट जिस फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं वह आने वाले दिनों में कई रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं. इसमें पूर्व आईपीएल खिलाड़ी शिखर धवन का आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड है. चलिए आपको बताते हैं कि विराट कोहली ने अब तक आईपीएल के इतिहास में कितनी बाउंड्री लगाई हैं और धवन से आगे निकलने के लिए उन्हें कितनी बाउंड्री की और जरुरत है.


धवन ने आईपीएल में 222 मैच में जड़े 768 चौके


आईपीएल में शिखर धवन ने कई टीमों के लिए अपना योगदान दिया है. धवन ने आईपीएल में 222 मैच की 221 पारियों में 768 चौके लगाए. विराट कोहली ने 260 मैच की 252 पारियों में 732 चौके लगाए हैं. विराट धवन का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 37 चौके दूर हैं. विराट के बाद डेविड वार्नर तीसरे नंबर पर हैं. वार्नर के नाम आईपीएल में 663 चौके हैं. इसके लिए उन्होंने 184 मैच की 184 पारियां ली है. वार्नर इस सीजन में नहीं खेल रहे हैं. चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 609 चौके लगाए हैं. इसके लिए उन्होंने 265 मैच की 259 पारियां ली हैं. पांचवें नंबर पर अजिंक्य रहाणे हैं, जिन्होंने 502 चौके लगाए. इसके लिए उन्होंने 193 मैच की 179 पारियां ली हैं.


इस सीजन विराट ने 8 मैच की 8 पारियों में बनाकर 322 रन 


इस सीजन विराट कोहली के प्रदर्शन की बात की जाए तो वह ऑरेंज कैप की रेस में भी बने हुए हैं. 8 मैच की 8 पारियों में 322 रन बनाकर कोहली 8वें नंबर पर हैं. कोहली का इस सीजन में 73 सर्वाधिक स्कोर. 64.40 की एवरेज, 140.00 का स्ट्राइक रेट रहा है. चार हाफ सेंचुरी के साथ उन्होंने 27 चौके और 11 छक्के जड़े.

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement