MONDAY 28 APRIL 2025
Advertisement

IPL 2025: अब तक नहीं चल पा रहा इन खिलाड़ियों का बल्ला, टीमों को हुआ करोड़ों का नुकसान!

ऋषभ पंत, कोलकाता नाइट राइडर्स के उप कप्तान वेंकटेश अय्यर और सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन सीजन में अपने बल्ले से रंग जमाने में फेल नजर आए हैं.

Created By: NMF News
23 Apr, 2025
12:50 PM
IPL 2025: अब तक नहीं चल पा रहा इन खिलाड़ियों का बल्ला, टीमों को हुआ करोड़ों का नुकसान!

आईपीएल 2025 में महंगे क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, कोलकाता नाइट राइडर्स के उप कप्तान वेंकटेश अय्यर और सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन सीजन में अपने बल्ले से रंग जमाने में फेल नजर आए हैं.
 
IPL का आधा सफर पूरा, करोड़ों के भारतीय खिलाड़ी रहे फ्लॉप

आईपीएल में अब तक कुल 40 मैच खेले जा चुके हैं और लगभग टूर्नामेंट का आधा सफर पूरा हो चुका है. लेकिन, आईपीएल के इस सीजन में करोड़ों रुपये के यह भारतीय खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ने में सफल नहीं रहे हैं. जिससे इनकी टीम को भी खामियाजा उठाना पड़ रहा है.

सबसे महंगे पंत का नहीं चला बल्ला

ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ में खरीदा. टीम मैनेजमेंट को उन पर भरोसा था कि वह अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करेंगे. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ है. पंत ने 9 मैच की 8 पारियों में 106 रन बनाए. इस सीजन पंत के बल्ले से एकमात्र हाफ सेंचुरी आई. वह अब तक टूर्नामेंट में 8 चौके और पांच छक्के ही लगा पाए हैं.

23.75 करोड़ के वेंकटेश ने तोड़ा KKR का भरोसा

आईपीएल 2025 के प्वाइंट टेबल में सातवें नंबर पर खिसक चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स के उप कप्तान वेंकटेश अय्यर का बल्ला भी इस सीजन खामोश ही है. अय्यर को जिस भरोसे के साथ टीम मैनेजमेंट ने 23.75 करोड़ में खरीदा. अय्यर उस भरोसे पर खरे नहीं उतरे हैं. अय्यर ने 8 मैच की 8 पारियों में कुल 135 रन बनाए. अय्यर के बल्ले से एक मात्र स्कोर 60 रन का आया. वह कई अहम मैचों में टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा पाए.

SRH के किशन का बल्ला शतक लगाने के बाद खामोश


सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन का बल्ला पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 106 रनों की पारी खेलने के बाद खामोश हो गया है. पूर्व मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को हैदराबाद की टीम मैनेजमेंट ने भरोसा दिखाते हुए 11 करोड़ 25 लाख में खरीदा. लेकिन, ईशान अपनी बल्लेबाजी से लगातार अपने फैंस और टीम मैनेजमेंट को निराश ही कर रहे हैं.

ईशान ने सात मैच की सात पारियों में 138 रन बनाए. अगर पहले मैच का पारी को इससे अलग कर दिया जाए तो किशन के बल्ले से छह मैचों में सिर्फ 32 रन ही निकले. ईशान किशन की खराब फॉर्म के चलते सनराइजर्स हैदराबाद को भी नुकसान हो रहा है. हैदराबाद की टीम प्वाइंट टेबल में 9वें स्थान पर है.


लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement