WEDNESDAY 30 APRIL 2025
Advertisement

IPL 2025: सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, Points Table में टॉप पर पहुंची

IPL 2025 के 32वें मैच में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत हुई. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया मुकाबला टाई रहा. जिसके बाद मैच सुपर ओवर में गया. जिसमें DC ने RR को हरा दिया.

Created By: NMF News
17 Apr, 2025
07:59 AM
IPL 2025: सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, Points Table में टॉप पर पहुंची

IPL 2025 के 32वें मैच में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत हुई. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया मुकाबला टाई रहा. जिसके बाद मैच सुपर ओवर में गया. जिसमें DC ने RR को हरा दिया. इस आईपीएल सीजन का यह पहला सुपर ओवर था. इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 189 रनों का टारगेट रखा. DC के लिए अभिषेक पोरेल ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. वहीं, RR के लिए जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट झटके.

189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की सलामी जोड़ी ने शानदार खेल दिया. कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े. जिसमें यशस्वी का अर्धशतक भी शामिल है. इसके बाद नीतीश राणा ने मोर्चा संभालते हुए 28 गेंदों में ताबड़तोड़ 51 रनों की पारी खेली. आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे. लेकिन मिचेल स्टार्क ने ये रन बनाने नहीं दिए और राजस्थान टीम भी 188 रन ही बना सकी. जिससे मैच टाई हो गया और सुपर ओवर में चला गया. इस सुपर ओवर में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 11 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 4 गेंदों में ही मैच जीत लिया.

बेहद रोमांचक रहा सुपर ओवर

सुपर ओवर में RR टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी. वहीं, DC की ओर से गेंद मिचेल स्टार्क को थमाई गई. बल्लेबाजी के लिए हेटमायर और रियान पराग आए. सुपरओवर की पहली गेंद डॉट रही. दूसरी गेंद पर हेटमायर ने चौका जड़ा. तीसरी गेंद पर हेटमायर को एक रन मिला. चौथी गेंद पर रियान पराग ने चौका जड़ा. ये नो बॉल थी. इसके बाद मिली फ्री हिट पर पराग रन आउट हो गए. 5वीं गेंद पर हेटमायर दूसरा रन लेने के चक्कर में आउट हो गए. इस तरह से राजस्थान की टीम केवल 11 रन ही बना सकी. दिल्ली को जीत के लिए 12 रन बनाने थे. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से स्टब्स और केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए उतरे. वहीं, गेंदबाजी का जिम्मा संदीप शर्मा के पास था. पहली गेंद पर केएल राहुल ने दौड़कर 2 रन लिए. दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने शानदार चौका जड़ा. तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने सिंगल लिया. अब 3 गेंद में 5 रनों की दरकार थी. चौथी गेंद पर स्टब्स ने शानदार छक्का जड़कर मैच जिता दिया.

IPL Points Table

इस मैच में जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स IPL Points Table में टॉप पर पहुंच गई है. उसके 6 मैचों में से 5 जीत के साथ 10 अंक हैं. जबकि राजस्थान रॉयल्स 7 मौचों में से 2 जीत और 5 हार के साथ 4 अंक लेकर 8वें स्थान पर है.

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement