TUESDAY 29 APRIL 2025
Advertisement

IPL 2025 :बटलर के तूफान में उड़ी RCB ,GT ने आठ विकेट मुकाबला जीता

आईपीएल 2025: गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को आठ विकेट से हराया, बटलर और रदरफोर्ड ने खेली धमाकेदार पारी

Created By: NMF News
03 Apr, 2025
10:30 AM
IPL 2025 :बटलर के तूफान में उड़ी RCB ,GT ने आठ विकेट मुकाबला जीता
आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में बुधवार को गुजरात टाइटंस (जीटी) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को आठ विकेट से हराया। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169/8 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में जीटी ने 17.5 ओवर में केवल दो विकेट खोकर आसानी से 170 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत शानदार रही, जहां जॉस बटलर ने 39 गेंदों में पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन बनाए। उन्होंने सुदर्शन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 75 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। सुदर्शन ने 36 गेंदों में 49 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था। हालांकि, वह 13वें ओवर में जोश हेजलवुड का शिकार बने।

इसके बाद, बटलर ने शेरफेन रदरफोर्ड (18 गेंदों में नाबाद 30, एक चौका, तीन छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रनों की अटूट साझेदारी की। रदरफोर्ड ने छक्का मारकर जीटी को जीत दिलाई। इससे पहले गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (14) ने सस्ते में अपना विकेट गंवाया, उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ओवर में आउट किया।

इससे पहले, आरसीबी ने टॉस हारने के बाद 20 ओवरों में आठ विकेट पर 169 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन ने शानदार बल्लेबाजी की और 40 गेंदों में 54 रन बनाकर अर्धशतक पूरा किया, जिसमें एक चौका और पांच छक्के शामिल थे। जीटी के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। उन्होंने चार ओवरों में केवल 19 रन खर्च किए। साई किशोर ने दो और अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा, और ईशांत शर्मा ने एक-एक विकेट लिए। आरसीबी की शुरुआत खराब रही, जहां विराट कोहली (छह गेंदों में सात रन) दूसरे ओवर में अरशद का शिकार बने। फिल साल्ट (14), देवदत्त पडिक्कल (4) और कप्तान रजत पाटीदार (12) भी जल्दी आउट हो गए, और आरसीबी ने 42 रन तक चार विकेट गंवा दिए।

इसके बाद, लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने पांचवें विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की। जितेश ने 21 गेंदों में 33 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था। लिविंगस्टोन ने टिम डेविड (18 गेंदों में 32, तीन चौके, दो छक्के) के साथ सातवें विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की। डेविड ने आखिरी ओवर में 16 रन जोड़े, जिसमें दो चौके और एक छक्का लगाया। हालांकि, वह आखिरी गेंद पर आउट हो गए।

यह गुजरात की लगातार दूसरी जीत थी, जबकि आरसीबी को पहले दो मैचों में जीत के बाद पहली बार हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ रजत पाटीदार की अगुआई वाली टीम अंक तालिका के शीर्ष पायदान से गिरकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई, जबकि गुजरात चौथे स्थान पर आ गया। गुजरात के पास चार अंक और 0.807 का नेट रन रेट है, जबकि पंजाब किंग्स चार अंक और 1.485 के नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर है।

Input: IANS

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement