MONDAY 28 APRIL 2025
Advertisement

IPL 2025: Pahalgam Attack के बाद BCCI ने उठाया बड़ा कदम, आज SRH vs MI मैच में नहीं दिखेंगी ये चीजें, खिलाड़ी और अंपायर बांधेंगे काली पट्टी

पहलगाम हमला : एसआरएच बनाम एमआई मैच में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे खिलाड़ी और अंपायर.

Created By: NMF News
23 Apr, 2025
02:14 PM
IPL 2025: Pahalgam Attack के बाद BCCI ने उठाया बड़ा कदम, आज SRH vs MI मैच में नहीं दिखेंगी ये चीजें, खिलाड़ी और अंपायर बांधेंगे काली पट्टी

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच में सभी खिलाड़ी और अंपायर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेंगे. यह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए होगा.

MI vs SRH मैच में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे खिलाड़ी और अंपायर

सूत्रों के अनुसार, मैच की शुरुआत से पहले एक मिनट का मौन भी रखा जाएगा. यह मैच बुधवार शाम को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा.

इसके अलावा, मैच के दौरान स्टेडियम में चीयरलीडर्स मौजूद नहीं होंगी और मैच खत्म होने के बाद होने वाला आतिशबाजी शो भी इस बार नहीं होगा.

पहलगाम मे हुए हमले मे 28 लोगों की हुई मौत

मंगलवार दोपहर को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से करीब छह किलोमीटर दूर बसे सुंदर बैसरन घाटी में आतंकियों ने फायरिंग की, जिसमें कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पर्यटक और स्थानीय लोग दोनों शामिल थे. कई लोग घायल भी हुए हैं. यह जगह श्रीनगर से लगभग 30 मील दूर एक पर्यटन स्थल है.

2019 के पुलवामा हमले के बाद हुआ सबसे बड़ा आतंकवादी हमला

यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकवादी हमला माना जा रहा है. इस घटना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा की जा रही है और कई देशों के नेताओं, क्रिकेट जगत के सितारों और अन्य क्षेत्रों की मशहूर हस्तियों ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है.

MI के लिए जीत जरुरी

अगर मैच की बात करें, तो हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस इस समय अंक तालिका में छठे स्थान पर है. अगर वे यह मैच जीतते हैं, तो वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ 10 अंकों पर पहुंच जाएंगे और अंक तालिका में ऊपर बढ़ सकेंगे.

पिछले मुकाबले मे MI ने SRH को चार विकेट से दी थी मात

वहीं अगर पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद अपने घरेलू मैदान पर जीत हासिल करती है, तो वे राजस्थान रॉयल्स को पछाड़ सकते हैं. पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं, तब मुंबई इंडियंस ने 17 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स को चार विकेट से हराया था.

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement