IPL के युवा खिलाड़ी के जबरा फैन हुए इस राज्य के CM , जम कर की तारीफ
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी शशांक के बड़े फैन हो गए हैं जिनकी तारीफ करते हुए वो बिलकुल नहीं कतराए, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया के ज़रिये शशांक को लेकर पोस्ट किया .
आईपीएल ऑक्शन में जिस खिलाड़ी की बेज्जती की गई, उसके सम्मान के साथ खिलवाड़ किया गया, जिसे गलती बता कर वापस करने की मांग की गई, आज उसी खिलाड़ी का नाम IPL 2024 में उसके प्रदर्शन के चलते सभी के ज़ुबान पर है, यहां तक कि इस खिलाड़ी ने आईपीएल में बल्ला घुमाया कि इस खिलाड़ी को गलती कहने वाले भी इसके सामने झुक गए सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें माफ़ी तक मांगनी पड़ गई, किसे पता था कि ये खिलाड़ी कोहिनूर निकलेगा, अपनी टीम की ढाल बनेगा, जिसके फैन आम लोग ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े दिग्गज भी बन गए, जिस लिस्ट में एक मुख्यमंत्री का नाम भी शामिल है, जिन्होंने इस खिलाड़ी की तारीफ खुलेआम की है, आखिर कौन है वो खिलाड़ी और कौन हैं वो मुख्यमंत्री चलिए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।
शायद आपको पता चल ही गया होगा हम बात करें हैं शशांक की, वही शशांक सिंह जो इन दिनों आईपीएल में पंजाब के लिए खेल रहे हैं. जिनकी चर्चा इन दिनों हर तरफ हो रही है, सबसे पहले ये नाम तब चर्चाओं में आया था जब मिनी ऑक्शन था, दूसरी बार ये नाम तब चर्चाओं में आया जब शशांक छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने गुजरात की जनता के बीच गुजरात के खिलाफ उतरे और हारे मैच को जीता डाला और अपनी टीम की लाज बचा ली. शशांक ने 210 के स्ट्राइक रेट से महज 29 गेंदों में 4 छक्के और 6 चौकों की मदद से 61 रनों की पारी खेलकर सभी को चौंका दिया।
अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी शशांक के बड़े फैन हो गए हैं जिनकी तारीफ करते हुए वो बिलकुल नहीं कतराए, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया के ज़रिये शशांक को लेकर पोस्ट किया और लिखा - "भिलाई के रहने वाले क्रिकेटर शशांक सिंह IPL में पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर कर रहे हैं, वे जिस प्रकार छक्के-चौके लगा रहे हैं, प्रशंसनीय है। उनके उज्ज्वल खेल जीवन की कामना करता हूँ। खूब खेलो बेटा...
हमारा छत्तीसगढ़ खेल प्रतिभाओं का धनी राज्य है। खेल प्रतिभाओं के उत्साहवर्धन के लिए हम हर स्तर पर प्रयासरत हैं।"
तो देखा आपने मुख्यमंत्री जी भी शशांक के मुरीद हो गए, चुकि शशांक भी छत्तीसगढ़ से आते हैं तो ऐसे में वो पुरे राज्य को गर्व महसूस करा रहे हैं, और किस्सा तो आपको याद ही होगा आईपीएल का वो ऑक्शन जहाँ लगातार तेज़ी से एक के बाद एक खिलाडियों के नाम लिये जा रहे थे और उन खिलाडियों पर बोली लगाई जा रही थी, जैसे ही शशांक का नाम आया वैसे ही पंजाब किंग्स ने उन्हें उनके बेस प्राइज 20 लाख रूपये में ख़रीदा और खरीदते ही फ्रेंचाइजी को याद आया कि हमें ये शशांक नहीं चाहिए था, दरअसल ऑक्शन में दो शशांक थे एक बंगाल के एक छत्तीसगढ़ के, पंजाब को बंगाल वाले शशांक चाहिए थे लेकिन अनजाने में उन्होंने छत्तीसगढ़ वाले शशांक को अपनी टीम का हिस्सा बना लिया, हालांकि बाद में फ्रेंचाइजी शशांक सिंह को वापस करने की मांग करने लगी लेकिन ऑक्शन में एक बार बोली लगने के बाद ये पॉसिबल नहीं था. इसलिए शशांक सिंह पंजाब की टीम में ही रह गए और अब तो वो इस टीम के गब्बर शेर के हीरो भी बन गए.
Advertisement