SUNDAY 20 APRIL 2025
Advertisement

आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान,स्मृति मंधाना बनीं कप्तान

आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगी स्मृति मंधाना

Created By: NMF News
06 Jan, 2025
02:04 PM
आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान,स्मृति मंधाना बनीं कप्तान
10 जनवरी से शुरू होने वाली आयरलैंड के ख़िलाफ़ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के लिए चयनित भारतीय दल की कप्तानी स्मृति मंधाना को सौंपी गई है। टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर को सीरीज़ से आराम दिया गया है जबकि तेज़ गेंदबाज़ रेणुका सिंह ठाकुर को भी आराम देने का फ़ैसला किया गया है।
 
सीरीज़ के तीनों मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जाएंगे। 12 जनवरी को दूसरा मैच और तीसरा मैच 15 जनवरी को खेला जाएगा। यह सभी मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे शुरू होंगे।

पिछले महीने भारत ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ नवी मुंबई में टी20 जबकि वड़ोदरा में वनडे सीरीज़ खेली थी। टी 20 सीरीज़ में भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी जबकि वनडे सीरीज़ में भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।

आयरलैंड के ख़िलाफ़ चयनित भारतीय दल

स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमाह रॉड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसबनिस, राघवी बिष्ट, मिन्नू मानी, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे

Input: IANS
लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement