इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले विराट से फैन ने कर दी ये मांग !
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले कटक में क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है। विराट कोहली के हमशक्ल के साथ फैंस ने जमकर सेल्फी ली। वहीं, टीम इंडिया आज सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम रविवार को कटक पहुंची, जहां फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया। भारत पहले वनडे में जीत दर्ज कर चुका है और इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाना चाहेगा।
बाराबाती स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रेमियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। वहां मौजूद विराट कोहली के हमशक्ल हैरी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए फैंस में होड़ लग गई। विराट के लुक-अलाइक ने बताया, - "विराट कोहली का हमशक्ल होना मेरे लिए गर्व की बात है। यहां फैंस बहुत उत्साहित हैं और मुझसे फोटो खिंचवाने आ रहे हैं।"
हैरी ने बताया कि वह विराट कोहली के बहुत बड़े प्रशंसक हैं, लेकिन अभी तक उनसे मुलाकात नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा,- "एक बार धर्मशाला में आईपीएल मैच के दौरान विराट ने मुझे देखा था। उस वक्त मेरे हाथ में विराट का पोस्टर था, लेकिन हाई सिक्योरिटी के कारण मैं उनसे मिल नहीं पाया।" उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने पैसों से सारे मैच देखने जाते हैं, लेकिन टिकट का इंतजाम करना उनके लिए मुश्किल होता है। उन्होंने विराट कोहली से अपील की कि वह उनसे एक बार मिलने का मौका दें।
वहीँ क्रिकेट फैंस को पूरा भरोसा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। फैंस का कहना है कि हमारी टीम बहुत मजबूत है। विराट कोहली का फॉर्म भले ही कुछ समय से अच्छा न रहा हो, लेकिन वह इस मैच में कमबैक करेंगे। साथ ही रोहित शर्मा भी दमदार पारी खेल सकते हैं।
आपको बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आज दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि वह यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करे। तीसरा और आखिरी वनडे 12 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले में वापसी करना चाहेगी। कप्तान जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों के लिए खतरा बन सकते हैं। वहीं, भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव पर टीम की गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी। बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली से बड़े स्कोर की उम्मीद रहेगी।
Advertisement