Champions Trophy: Team India ने Pakistan जाने से किया इंकार तो उदास हो गये पाकिस्तानी फैंस !
Champions Trophy के लिए टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से किया इंकार, अपने सभी मैच टीम इंडिया ने दुबई में खेलने का किया ऐलान तो क्या बोले मायूस पाकिस्तानी ?

आतंकवाद की खेती करने वाले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जैसा ICC का कोई बड़ा टूर्नामेंट हो रहा है।जिसकी शुरुआत 19 फरवरी को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहले मैच से हुई।और इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया।इंग्लैंड। साउथ अफ्रीका।जैसी दुनिया की 6 बड़ी टीमें भी पाकिस्तान पहुंच गईं हैं। बस नहीं पहुंची तो टूर्नामेंट की सबसे तगड़ी टीम मानी जाने वाली इंडिया। क्योंकि भारत सरकार ने अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से साफ इंकार कर दिया है।और अब टीम इंडिया अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी।जिससे उदास पाकिस्तानी फैंस ने सुनिये ।
दरअसल बम धमाके करने में महारत हासिल करने वाले पड़ोसी मुल्क के साथ भारत के रिश्ते अच्छे नहीं हैं। यही वजह है कि पिछले कई सालों से टीम इंडिया मैच खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जा रही है।यहां तक कि ICC टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया ने सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया।और अपने सारे मैच दुबई में ही खेलेगी।जिससे पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस में जबरदस्त नाराजगी देखी जा रही है।क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि भारत द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए भले ही पाकिस्तान नहीं आता लेकिन ICC टूर्नामेंट खेलने जरूर आएगा।हालांकि उनकी ये उम्मीद भी टूट गई। जिस पर सुनिये पाकिस्तान के लोग क्या कह रहे हैं।
पाकिस्तान में भी विराट कोहली।रोहित शर्मा।बुमराह जैसे भारतीय खिलाड़ियों का एक बड़ा फैन बेस है। यही वजह है कि टीम इंडिया के पाकिस्तान ना जाने से वहां के लोग थोड़ा उदास जरूर हैं।हालांकि बाजारों में जरूर रौनक छाई हुई है।और लोग बड़ी संख्या में पाकिस्तान टीम की जर्सी खरीद रहे हैं।
कराची में खेले जा रहे पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले मैच के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो गया।तो वहीं दूसरा मैच 20 फरवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में खेला जाएगा।जिसके लिए टीम इंडिया भी दुबई पहुंच चुकी है।
आपको बता दें टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ मैच के साथ मिशन चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत करेगी और फिर 23 फरवरी को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया मैच खेलेगी।जबकि दो मार्च को न्यूजीलैंड के साथ भारत का मैच होगा।अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो फाइनल मैच भी दुबई में ही खेले जाएंगे। वैसे आपको क्या लगता है इस बार टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमा पाएगी।
Advertisement