SATURDAY 19 APRIL 2025
Advertisement

Champions Trophy : सेमीफाइनल मे ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने से पहले भारत के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले भारत के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, हारे लगातार 13 टॉस

Created By: NMF News
04 Mar, 2025
12:24 PM
Champions Trophy : सेमीफाइनल मे ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने से पहले भारत के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मंगलवार को पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम लगातार 13 वनडे टॉस हार चुकी हैं। यह एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड है जिसको टीम इंडिया सेमीफाइनल में बदलना चाहेगी। हालांकि टॉस का सिक्का प्रदर्शन से अधिक किस्मत पर निर्भर करेगा। 

इससे पहले यह रिकॉर्ड नीदरलैंड्स के नाम था, जिन्होंने 11 टॉस लगातार हारे थे। भारतीय वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे में लगातार 10 टॉस हारने का अनचाहा रिकॉर्ड बनाया है। इसके अलावा, तीन टॉस टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हारे हैं। इससे ज्यादा लगातार टॉस हारने का रिकॉर्ड केवल ब्रायन लारा (12, 1998-99) और पीटर बोर्रेन (11, 2011-13) के नाम है।

इस बार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज के सेमीफाइनल मैच में 2023 में अपने घर पर हुए विश्व कप फाइनल में मिली हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरेगी। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें तीनों मैच जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया। अब उनकी निगाहें सेमीफाइनल में जीत के साथ फाइनल में प्रवेश करने की हैं। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के तीन में से दो मैच बारिश में धुल गए थे, लेकिन उन्होंने बाकी बचे एक मैच में इंग्लैंड को हराया और 352 रन के भारी-भरकम लक्ष्य को 48वें ओवर में हासिल किया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट में 151 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 84 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और 57 में भारत ने जीत हासिल की है। हालांकि, भारतीय टीम को अपनी आत्मविश्वास और हालिया प्रदर्शन के आधार पर उम्मीद है कि वे इस बार ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंचने में सफल होंगे।

भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों से बड़ी उम्मीदें हैं, जिनका रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रहा है। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा जैसे प्रमुख खिलाड़ी हैं, जो भारत के लिए चुनौती बन सकते हैं।


Input: IANS
लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement