SATURDAY 19 APRIL 2025
Advertisement

विराट कोहली के खौफ मे ऑस्ट्रेलिया, सुनील गावस्कर ने दी चेतावनी

खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को मिला पूर्व खिलाडी सुनील गावस्कर का साथ । गावस्कर ने कहा- विराट कोहली को बस शुरुआत में किस्मत का साथ चाहिए।

Created By: NMF News
19 Nov, 2024
12:12 PM
विराट कोहली के खौफ मे ऑस्ट्रेलिया, सुनील गावस्कर ने दी चेतावनी
नई दिल्ली, 18 नवंबर । भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से काफी समय से कोई बड़ी पारी नहीं आई है। पर्थ टेस्ट में रोहित की गैरमौजूदगी में उन पर भारतीय बल्लेबाजी को मजबूत रखने की और अधिक जिम्मेदारी होगी।  

इन तमाम सस्पेंस के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि खराब फॉर्म से गुजरने के बावजूद विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में रन बनाने के लिए बेताब होंगे और उन्हें पूरा भरोसा है कि वह इसमें सफल होंगे।

इस साल अपने छह टेस्ट मैचों में विराट कोहली का औसत सिर्फ 22.72 है, जो ऑस्ट्रेलिया (औसत-54.08) और कुल टेस्ट (औसत-47.83) करियर में उनके औसत से काफी कम है। इस महीने की शुरुआत में घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की 3-0 से सीरीज हार में सिर्फ 91 रन बनाने के बाद वह अपने पांचवें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आए हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि वह दबाव में हैं लेकिन, हर किसी को उम्मीद है कि विराट का बल्ला ऑस्ट्रेलिया में खूब चलेगा।

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली रन नहीं बना पाए थे, यानी वह रनों का भूखा होगा। पिछली बार एडिलेड टेस्ट में जब दूसरी पारी में पूरी भारतीय टीम 36 रन पर आउट हो गई थी, जहां तक मुझे याद है कोहली ने रन आउट होने से पहले पहली पारी में 70 से ज्यादा रन बनाए थे।

"इसके अलावा एडिलेड में तो उसने हमेशा रन बनाए हैं। पर्थ में 2018-19 में उसने बेहतरीन टेस्ट शतक जड़ा था जो उसके सबसे शानदार टेस्ट शतकों में से एक है। इन पारियों से उसका आत्मविश्वास और अधिक बढ़ेगा। शुरुआत में किस्मत का साथ चाहिए और अगर उसे अच्छी शुरुआत मिल गई तो वह बड़ी पारियां खेलेगा।"

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस टेस्ट को लेकर पहले से ही टेंशन में हैं। इसकी वजह है न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन और कई मुख्य खिलाड़ियों का टीम से बाहर रहना। साथ ही, कुछ खिलाड़ियों का खराब फॉर्म भी टीम की टेंशन बढ़ा रहा है।

Input: IANS
लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement