RCB के खिलाफ मिली हार के बाद RR ने आईपीएल में अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी की
राजस्थान रॉयल्स ने हारा लगातार तीसरा करीबी मैच, आईपीएल में हार के मामले में अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 42वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से मात दे दी. आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 42 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली और बाद में जोश हेजलवुड ने चार विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में बड़ी भूमिका अदा की. हेजलवुड को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया.
RR को हराकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंची RCB
इस मुकाबले में आरसीबी ने 20 ओवर में 205 रन बनाए थे, जिसके जवाब में आरआर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 194 ही रन बना सकी. आरसीबी इस जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है क्योंकि उनके 9 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हो चुके हैं. वहीं, आरआर 8वें स्थान पर है और उनके इतने ही मैचों में सिर्फ चार अंक हैं.
RR के खिलाफ लगातार 4 हार के बाद RCB को मिली जीत
आईपीएल 2025 में दोनों टीमों के बीच इतने बड़े फर्क के बावजूद आरसीबी की यह आरआर के खिलाफ लगातार चार (नाइट मैचों में) हार के बाद यह पहली जीत थी. वहीं, इस सीजन में आरसीबी ने दूसरी बार आरआर को हराने में कामयाबी हासिल की है. लेकिन दोनों टीमों के बीच हुआ पिछला मुकाबला 'डे मैच' था.
हेजलवुड ने पूरे किए आईपीएल मे अपने 50 विकेट
तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड आरसीबी के लिए अहम गेंदबाज साबित हुए हैं, जिनकी सधी हुई लाइन और लेंथ ने बल्लेबाजों को परेशान किया है. हेजलवुड ने अपने 50 आईपीएल विकेट भी पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने के लिए उन्होंने 36 मैच लिए हैं. आईपीएल में सबसे तेज विकेटों के मामलों में दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा नंबर एक पर हैं, जिन्होंने केवल 27 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.
RR ने की अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी
वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए प्लेऑफ एक बार फिर दूर की कौड़ी नजर आने लगी है. यह टीम पहले सीजन में जीत दर्ज करने के बाद आईपीएल की सबसे कमतर प्रदर्शन करने वाली टीमों में एक रही है. फिलहाल उन्हें लगातार पांचवीं हार मिली है. इससे पहले उन्होंने 2009-10 सीजन में इतनी ही लगातार हार का सामना किया था. इस तरह से अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी हो चुकी है. एक और हार आरआर के लिए लगातार सबसे ज्यादा मैच हारने का खराब रिकॉर्ड दर्ज कर देगी.
RR को मिली लगातार तीसरे करीबी मैच मे हार
इसके अलावा आईपीएल 2025 का सीजन यह भी बताता है कि कैसे राजस्थान रॉयल्स की टीम बेहद करीबी मैचों में जीतने में चूक गई. ये मुकाबले किसी भी तरफ जा सकते थे. कम से कम तीन मैच ऐसे हुए हैं. अगर आरआर ने इनमें जीत पाई होती तो वह अब तक पांच मैच जीतकर टॉप-4 पर विराजमान हो सकती थी.
इससे पिछले मैच में आरआर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने सिर्फ दो रन से हराया था. जबकि इससे भी पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरआर का मैच टाई हो गया था, लेकिन सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह लगातार तीसरे मैच में यह टीम करीबी मामले को निर्णायक जीत में बदलने में नाकामयाब रही, जो दर्शाता है कि राजस्थान रॉयल्स को नाजुक क्षणों को विनिंग मोमेंट में बदलने वाले कुछ अनुभवी खिलाड़ियों की जरूरत है.