FRIDAY 18 APRIL 2025
Advertisement

जब 1954 के कुंभ में रेलवे ने रातोंरात बना दिया अस्थायी स्टेशन!

1954 का महाकुंभ भारतीय रेलवे के इतिहास में एक अहम मोड़ साबित हुआ। यह पहली बार था जब रेलवे ने इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को संगम तक पहुँचाने के लिए अभूतपूर्व इंतजाम किए। रेलवे ने कुंभ के लिए ‘K’ लिखी स्पेशल ट्रेनें चलाईं, संगम के पास अस्थायी रेलवे स्टेशन बनाया, और पहली बार वायरलेस संचार प्रणाली का इस्तेमाल किया।

जब 1954 के कुंभ में रेलवे ने रातोंरात बना दिया अस्थायी स्टेशन!
 महाकुंभ 2025 की शुरुआत के साथ ही संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। कल्पवास कर रहे भक्तों में जबरदस्त श्रद्धा और आस्था का माहौल है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इतने विशाल मेले की तैयारियां कैसे की जाती हैं? कुंभ का आयोजन सिर्फ धार्मिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि प्रशासनिक और तकनीकी रूप से भी बेहद चुनौतीपूर्ण होता है।

आज हम आपको 1954 के उस ऐतिहासिक कुंभ में लेकर चलते हैं, जब भारतीय रेलवे ने पहली बार आधुनिक तकनीक का सहारा लिया था। यह पहला मौका था जब वायरलेस कम्युनिकेशन का उपयोग किया गया था, और रेलवे ने ‘K’ नाम की स्पेशल ट्रेनों का संचालन करके इतिहास रच दिया था।
आजादी के बाद पहला कुंभ 
1947 में भारत के आजाद होने के बाद 1954 का कुंभ पहला महाकुंभ था। यह महाकुंभ केवल आस्था का नहीं, बल्कि भारत की प्रशासनिक क्षमता की पहली बड़ी परीक्षा भी था। तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू खुद इलाहाबाद के रहने वाले थे और इस मेले का महत्व समझते थे। उन्होंने सरकार को विशेष निर्देश दिए कि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो। इसी के चलते भारतीय रेलवे ने युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दीं।

1954 में प्रयागराज (तब इलाहाबाद) उत्तर रेलवे के अंतर्गत आता था, और कुंभ मेले के लिए इस जोन में आने वाले पांच प्रमुख मंडलों—इलाहाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ, दिल्ली और फिरोजपुर—ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इन तैयारियों में शामिल थे संगम के पास अस्थायी रेलवे स्टेशन का निर्माण, शटल ट्रेनों की संख्या में भारी वृद्धि, सैकड़ों नए रेलवे कर्मचारियों की अस्थायी भर्ती और पहली बार वायरलेस संचार प्रणाली का उपयोग। रेलवे की इन तैयारियों का उद्देश्य केवल यात्रियों को सुविधाएं देना ही नहीं था, बल्कि लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित रूप से प्रबंधित करना भी था।
संगम तट के पास बना विशेष रेलवे स्टेशन
इस कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने संगम तट के बेहद करीब एक अस्थायी रेलवे स्टेशन बनाया। प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग, नैनी, झूंसी और रामबाग स्टेशनों पर भी विशेष प्रबंध किए गए। रेलवे ने अनुमान लगाया था कि लगभग 50 लाख श्रद्धालु कुंभ में आएंगे, जिनमें से 16 लाख ट्रेन से सफर करेंगे। यह पहली बार था जब भारतीय रेलवे ने इतने बड़े पैमाने पर मेले के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया था।

रेलवे ने कुंभ में श्रद्धालुओं को लाने और ले जाने के लिए कई नई ट्रेनों का संचालन किया। इन सभी ट्रेनों को एक विशेष पहचान देने के लिए उनके नाम के आगे ‘K’ (कुंभ) कैरेक्टर जोड़ा गया। जैसे K-प्रयाग स्पेशल, K-गंगा एक्सप्रेस, K-संगम मेल ट्रेन के इस तरह के नाम रखने से रेलवे अधिकारियों को इन ट्रेनों की पहचान करने और भीड़ को व्यवस्थित करने में आसानी हुई।
1954 में पहली बार वायरलेस संचार का इस्तेमाल
रेलवे ने पहली बार VHF वायरलेस संचार प्रणाली का उपयोग किया। यह एक बड़ी तकनीकी सफलता थी, क्योंकि इससे अलग-अलग रेलवे स्टेशनों के बीच संचार तेजी से हो सका। इससे ट्रेनों की आवाजाही को सुचारू रखने में मदद मिली और रेलवे ट्रैफिक कंट्रोल आसान हो गया। इसके अलावा, रेलवे ने एक विशेष एरिया कंट्रोल ऑफिस बनाया, जिसे देशभर के जोनल मुख्यालयों से जोड़ा गया था। यह पहली बार था जब भारतीय रेलवे ने इतने बड़े आयोजन के लिए आधुनिक संचार तकनीक का इस्तेमाल किया था।

इतना ही नहीं 1954 कुंभ में रेलवे ने अस्थायी रूप से 200 से अधिक टिकट कलेक्टरों और 138 पैसेंजर गाइडों को नियुक्त किया। स्टेशन पर यात्रियों की मदद के लिए विशेष गाइड तैनात किए गए। मेले के दौरान काम करने वाले रेलवे कर्मचारियों को 20% अतिरिक्त वेतन भत्ता दिया गया। इन कर्मचारियों को भीड़ प्रबंधन और वायरलेस संचार का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इन सबके बाद भी कुंभ मेले में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करना एक चुनौती थी। ऐसे में रेलवे ने इसके लिए एक सख्त टिकटिंग सिस्टम लागू किया ताकि स्टेशनों पर भीड़ ना बढ़े। इस सिस्टम के तहत केवल उन्हीं यात्रियों को प्रवेश दिया जाता था जिनके पास टिकट होता था। यही नहींं प्लेटफार्म टिकटों की संख्या भी सीमित कर दी गई थी। और साथ ही यात्रियों के अलग-अलग समूह बनाकर भीड़ को नियंत्रित किया गया।

1954 का कुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं था, बल्कि यह भारतीय रेलवे के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि भी थी। यह पहला अवसर था जब रेलवे ने इतने बड़े पैमाने पर आधुनिक तकनीकों और सुनियोजित रणनीतियों का उपयोग किया। इस मेले ने साबित कर दिया कि भारतीय रेलवे देश के सबसे बड़े आयोजनों को सुचारू रूप से संभाल सकता है। 1954 के बाद से, हर कुंभ में रेलवे की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण होती गई, और अब 2025 में हम उसी परंपरा को और उन्नत रूप में देख रहे हैं।

आज जब हम महाकुंभ 2025 में रेलवे की उन्नत व्यवस्थाएं देखते हैं, तो यह याद रखना जरूरी है कि इसकी नींव 1954 में रखी गई थी। यह वह कुंभ था जिसने भारतीय रेलवे को भीड़ प्रबंधन और आधुनिक तकनीक के क्षेत्र में नए आयाम दिए।
लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement