MONDAY 07 APRIL 2025
Advertisement

अगर आज भारत PoK पर हमला करे तो क्या होगा? क्या पाकिस्तान सैन्य टकराव झेल पाएगा?

भारत और पाकिस्तान के बीच PoK को लेकर हमेशा से तनाव बना रहा है। हाल ही में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान से PoK वापस लेने की बात कही, जिससे पाकिस्तानी हुकूमत में खलबली मच गई। लेकिन सवाल यह है कि अगर भारत PoK को वापस लेने के लिए सैन्य कार्रवाई करता है, तो पाकिस्तान इसका मुकाबला करने में कितना सक्षम है?

अगर आज भारत PoK पर हमला करे तो क्या होगा? क्या पाकिस्तान सैन्य टकराव झेल पाएगा?
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को लेकर हाल ही में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बयान सामने आया, जिसने पाकिस्तान में खलबली मचा दी। लंदन के चैथम हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान जब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने कश्मीर पर सवाल किया, तो जयशंकर ने साफ शब्दों में कहा कि "कश्मीर का मुद्दा तभी सुलझ सकता है, जब पाकिस्तान, कश्मीर का चोरी किया हुआ हिस्सा भारत को वापस कर देगा।"

इस बयान के बाद पाकिस्तान तिलमिला उठा। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने इस बयान को "आधारहीन" और "सच्चाई से परे" करार दिया। लेकिन सवाल ये उठता है कि अगर भारत अपने इस हिस्से को वापस लेने के लिए सैन्य कार्रवाई करता है, तो पाकिस्तान की सेना इसका मुकाबला करने में कितनी सक्षम है? क्या पाकिस्तान भारत के सामने टिक पाएगा? आइए जानते हैं पाकिस्तान की असली सैन्य ताकत।

पाकिस्तान के कब्जे में है भारत का PoK

पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) हमेशा से भारत का अभिन्न हिस्सा रहा है, लेकिन 1947 के बाद से पाकिस्तान इस पर अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठा है। कई बार पाकिस्तान ने इसे लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोर मचाया, लेकिन हर बार उसे मुंह की खानी पड़ी। भारत में कई रणनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं कि अब समय आ गया है कि PoK को भारत में मिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। लेकिन असली सवाल ये है कि अगर भारत सैन्य कार्रवाई करके PoK वापस लेना चाहे, तो पाकिस्तान इसके जवाब में क्या कर सकता है?

पाकिस्तान की गिरती ताकत

हर साल ग्लोबल फायरपावर (GFP) दुनियाभर की सेनाओं की ताकत का विश्लेषण कर उनकी रैंकिंग जारी करता है। साल 2024 की इस रैंकिंग में भारत चौथे स्थान पर था, जबकि पाकिस्तान 9वें स्थान पर था। लेकिन 2025 की ताजा रैंकिंग में पाकिस्तान की स्थिति और भी खराब हो गई और वह 12वें स्थान पर लुढ़क गया।

पाकिस्तान की गिरती रैंकिंग का मुख्य कारण उसकी कमजोर अर्थव्यवस्था, पुराने सैन्य उपकरण और लगातार घटता रक्षा बजट है। जहां भारत अत्याधुनिक तकनीकों के साथ अपनी सेना को मजबूत कर रहा है, वहीं पाकिस्तान आर्थिक तंगी के कारण अपनी सैन्य क्षमताओं में निवेश नहीं कर पा रहा।

पाकिस्तान की सेना कितनी ताकतवर है?

अब अगर पाकिस्तान की सेना की ताकत की बात करें तो सैनिकों की कुल संख्या 17 लाख है जबकि सक्रिय सैन्यकर्मी 6 लाख 54 हजार के आसपास है, वहीं रिजर्व सैन्यकर्मी 5 लाख 50 हजार है। और वही 3700 टैंक्स, 1400 के करीब सैन्य विमान, 114 नेवी के युद्धपोत और 9 पनडुब्बियां है। ये आंकड़े देखने में बड़े लग सकते हैं, लेकिन जब हम इसकी तुलना भारत से करते हैं, तो पाकिस्तान बहुत पीछे नजर आता है।

भारत बनाम पाकिस्तान

1. सेना (Army) का मुकाबला
भारत के पास 14 लाख से ज्यादा सक्रिय सैनिक हैं, जबकि पाकिस्तान के पास 6.5 लाख सैनिक ही हैं। इसके अलावा भारत की रिजर्व सेना पाकिस्तान से दोगुनी है।

2. वायुसेना (Air Force) का मुकाबला
भारत के पास 2,200 से ज्यादा फाइटर जेट, हेलीकॉप्टर और अन्य विमान हैं, जबकि पाकिस्तान के पास सिर्फ 1,400। भारत के पास राफेल, सुखोई, मिराज जैसे एडवांस लड़ाकू विमान हैं, जबकि पाकिस्तान के पास चीनी और पुराने अमेरिकी फाइटर जेट हैं।

3. टैंकों और तोपों का मुकाबला
भारत के पास 4,500 से ज्यादा टैंक हैं, जिनमें अर्जुन, टी-90 और टी-72 जैसे आधुनिक युद्धक टैंक शामिल हैं। वहीं पाकिस्तान के पास 3,700 टैंक हैं, जो भारत के मुकाबले कमजोर हैं।

4. परमाणु ताकत (Nuclear Power)
भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं, लेकिन भारत की No First Use (NFU) नीति है, यानी भारत पहले हमला नहीं करेगा। पाकिस्तान परमाणु हमले की धमकी देता रहा है, लेकिन उसकी परमाणु मिसाइलों की तकनीक पुरानी है और भारत के पास उसे रोकने के लिए एडवांस मिसाइल डिफेंस सिस्टम मौजूद हैं।

क्या पाकिस्तान भारत के हमले का जवाब दे पाएगा?
अगर भारत PoK को वापस लेने के लिए सैन्य अभियान चलाए, तो पाकिस्तान के पास ज्यादा विकल्प नहीं बचेंगे। पाकिस्तान एलओसी (LoC) पर हमले बढ़ा सकता है, लेकिन भारतीय सेना इसके लिए पहले से तैयार रहती है। पाकिस्तान का इतिहास रहा है कि जब भी वह युद्ध में कमजोर पड़ता है, तो आतंकवाद को बढ़ावा देता है। लेकिन भारत की कड़ी नीति के कारण यह भी संभव नहीं होगा। पाकिस्तान चीन या अमेरिका से मदद की कोशिश कर सकता है, लेकिन भारत की कूटनीतिक शक्ति उसे रोकने में सक्षम है। पाकिस्तान के पास भारत की सैन्य ताकत का सामना करने की कोई ठोस योजना नहीं है।

भारत सरकार और भारतीय सेना PoK को लेकर कोई भी कदम उठाने से पहले रणनीतिक स्तर पर पूरी तैयारी करेगी। पाकिस्तान की कमजोर सैन्य ताकत, उसकी गिरती अर्थव्यवस्था और वैश्विक मंच पर घटती साख को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर भविष्य में भारत PoK को वापस लेने के लिए कोई ठोस कदम उठाए, तो पाकिस्तान इसका मुकाबला करने में सक्षम नहीं होगा।
लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement