डिफेंस
09 Sep, 2024
08:15 AM
Apache Attack Helicopter : क्यो हो रही है डिलीवरी में देरी, अमेरीका अब क्या देगा भारत को जवाब ?
8 अगस्त को अमेरिका के अलबामा में अपाचे हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ. इंस्ट्रक्टर पायलट की मौत हो गई. दूसरा पायलट जख्मी था. हादसे की असली वजह तो नहीं सामने आई लेकिन ये कहा जा रहा है कि हेलिकॉप्टर के इलेक्ट्रिकल पावर जेनरेटर फेल हो गए थे. जिसकी वजह से कॉकपिट में धुआं भर गया था।इसलिए बोईंग कंपनी ने फिलहाल सभी नए हेलिकॉप्टरों की डिलिवरी को रोक दिया है।