FRIDAY 18 APRIL 2025
Advertisement
  • Apache Attack Helicopter : क्यो हो रही है डिलीवरी में देरी, अमेरीका अब क्या देगा भारत को जवाब ?
    डिफेंस
    09 Sep, 2024
    08:15 AM
    Apache Attack Helicopter : क्यो हो रही है डिलीवरी में देरी, अमेरीका अब क्या देगा भारत को जवाब ?

    8 अगस्त को अमेरिका के अलबामा में अपाचे हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ. इंस्ट्रक्टर पायलट की मौत हो गई. दूसरा पायलट जख्मी था. हादसे की असली वजह तो नहीं सामने आई लेकिन ये कहा जा रहा है कि हेलिकॉप्टर के इलेक्ट्रिकल पावर जेनरेटर फेल हो गए थे. जिसकी वजह से कॉकपिट में धुआं भर गया था।इसलिए बोईंग कंपनी ने फिलहाल सभी नए हेलिकॉप्टरों की डिलिवरी को रोक दिया है।

  • केदारनाथ में Airlift हो रहा Helicopter हुआ क्रैश | जानमाल का नुकसान नहीं
    राज्य
    31 Aug, 2024
    02:52 PM
    केदारनाथ में Airlift हो रहा Helicopter हुआ क्रैश | जानमाल का नुकसान नहीं

    24 मई को, केस्ट्रेल एविएशन के एक हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी परेशानी आ गई थी जिसमें लैंडिंग से पहले हेलीकॉप्टर हवा में 8 बार लहराया था। उस वक़्त इसमें कुछ यात्री भी सवार थे। खराबी की वजह से यह हेलीकॉप्टर इतने दिनों से helipad पर ही खड़ा था। इसे रिपेयरिंग के लिए गौचर एयरबेस लेकर जाना था, जिसके लिए MI-17 से इसे airlift किया गया।

Previous 1 Next
लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement