खेल
09 Apr, 2025
12:55 PM
IPL 2025 : GT के इन तीन बल्लेबाज़ों से RR को रहना होगा सावधान !
जीटी की सबसे बड़ी ताकत उनके टॉप 3 बल्लेबाज ही रहे हैं। जीटी के टॉप ऑर्डर ने इस सीजन में अब तक लीग में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हर मुकाबले में उनके टॉप 3 में से कोई न कोई बल्लेबाज अर्धशतक लगाकर अंत तक टिकता रहा है, जिससे टीम को स्थिरता और गहराई मिली है।