WEDNESDAY 09 APRIL 2025
Advertisement
  • Kangana Ranaut को सांसद बनते ही क्यों हो रही परेशानी? हुआ बड़ा खुलासा !
    मनोरंजन
    21 Feb, 2025
    09:58 AM
    Kangana Ranaut को सांसद बनते ही क्यों हो रही परेशानी? हुआ बड़ा खुलासा !

    बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था की वो क्या चीज़ करने में स्ट्रगल कर रही हैं। इस पोस्ट में कंगना सफेद सूट में अपने गुरु के साथ डांस प्रैक्टिस करती हुईं नज़र आई थी । इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने अपनी इंस्ट्रा स्टोरी में बताया है कि उनकी सालों की डांस ट्रेनिंग सिर्फ कुछ महीनों के ब्रेक के कारण कमजोर हो गई है।

  • Kangana Ranaut ने Deepika Padukone पर दिया ऐसा बयान, मच जाएगा बवाल !
    मनोरंजन
    20 Jan, 2025
    03:51 PM
    Kangana Ranaut ने Deepika Padukone पर दिया ऐसा बयान, मच जाएगा बवाल !

    वहीं इस बीच कंगना रनौत ने खुलासा किया है की उन्हें डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने पद्मावत का ऑफ़र दिया ,जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था । हालाँकि बाद में ये किरदार दीपिका पादुकोण ने निभाया था ।वहीं इसी दौरान कंगना रनौत ने ये भी खुलासा किया है कि हिंदी सिनेमा के डायरेक्टर्स जिस तरह से फीमेल्स आर्टिस्ट को प्रेजेंट करते हैं उन्हें अच्छा नहीं लगता है।

  • ‘मैं अब कभी कोई पॉलिटिकल’ Emergency के रिलीज होते ही Kangana Ranaut ने क्यों दिया ऐसा बयान !
    मनोरंजन
    19 Jan, 2025
    01:29 PM
    ‘मैं अब कभी कोई पॉलिटिकल’ Emergency के रिलीज होते ही Kangana Ranaut ने क्यों दिया ऐसा बयान !

    वहीं फ़िल्म के रिलीज़ होते ही कंगना रनौत का एक बयान काफ़ी वायरल हो रहा है। जिसमें वो ये कहती नज़र आई हैं की अब वो कभी पॉलिटिकल फ़िल्म नहीं बनाएँगी। कंगना की इस फ़िल्म को लेकर काफ़ी बवाल मचा था। पहले ये फ़िल्म साल 2024 में रिलीज़ होने वाली थी । लेकिन सेंसर बोर्ड ने इस फ़िल्म को पास नहीं किया था बाद में कुछ सीन्स में कट लगाने के बाद इसे पास कर दिया गया था ।

  • सद्गुरु ने देखी कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी'जमकर की तारीफ ,बोले- 'ये फिल्म युवाओं को देखनी चाहिए,
    मनोरंजन
    18 Jan, 2025
    04:08 PM
    सद्गुरु ने देखी कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी'जमकर की तारीफ ,बोले- 'ये फिल्म युवाओं को देखनी चाहिए,

    सद्गुरु ने की ‘इमरजेंसी’ की तारीफ, कहा- ‘ फिल्म में कंगना का निर्देशन और अभिनय असाधारण’।

  • Kangana Ranaut ने Emergency के रिलीज होते ही दिया ऐसा बयान, PM Modi भी होंगे हैरान  !
    मनोरंजन
    17 Jan, 2025
    02:31 PM
    Kangana Ranaut ने Emergency के रिलीज होते ही दिया ऐसा बयान, PM Modi भी होंगे हैरान !

    बता दें कि कंगना अब एक एक्ट्रेस होने के साथ साथ एक सांसद भी है। 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कंगना को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनाव लड़ाया था । कंगना का मुक़ाबला कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रम आदित्य के साथ हुआ था । कंगना ने बड़े मार्जन से जीत हासिल कर विक्रम आदित्य को करारी मात दी थी । वहीं अब सांसद बनते ही कंगना रनौत राजनीति से परेशानी हो गई है।सासंद बनते ही कंगना रनौत को समझ आ गया है की फ़िल्मों के मुकाबाले राजनीति काफ़ी टफ है।इतना ही नहीं कंगना ने ये भी खुलासा किया है की उन्हें और उनके परिवार को कई बार राजनीति में आने के लिए अप्रोच किया जा चुका है।

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement